Jaivardhan News

Rajsamand : राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को समर्पित सद्भावना दिवस

001 https://jaivardhannews.com/rajsamand-goodwill-day-celebrated-in-school/

Rajsamand : सेंट पॉल्स सी.सै. स्कूल राजसमन्द में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को कायम करने के उद्देश्य से स‌द्भावना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में श्री द्वारकाधीश मन्दिर के अतिरिक्त अध्यक्ष विनीत सनाढ्य, अन्जुमन कमेटी राजसमन्द के उपाध्यक्ष गफार रंगरेज, स्वतंत्र प्रत्रकार एवं लेखक दिनेश श्रीमाली, प्रधानाचार्य उ.प्रा.वि. डूमखेड़ा आदि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अतिथि वन्दन और दीप-प्रजवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों ने जोश एवं उत्साह भरे भाषण, कविता, समूहगान एवं नृत्य के माध्यम से सभी श्रोताओं के अन्दर राष्ट्रीय एकता, सर्वधर्म स‌द्भाव एवं सामाजिक समरसता की ज्वाला को प्रज्वलित किया।

St Pauls School : विनीत सनाढ्य ने अपने उद्बोधन में धर्म, जाति, और सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर राष्ट्र को महत्व देने की सीख दी।अंजुम कमेटी उपाध्यक्ष गफार रंगरेज ने इस्लाम के मुख्य 5 नियमों का उल्लेख करते हुए छात्रों को धार्मिक समरसता बनाए रखने के लिए सीख दी की जो व्यवहार हमें अपने साथ पसंद न हो उसे अपने पड़ोसी के साथ भी न करें। शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली ने सामाजिक सद्भाव एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेन्ट पॉल्स के प्रयासों को सराहा तथा इतिहास के पन्नों से भारत की एकता, अखंडता, एवं सद्भावना की संस्कृति को उजागर करने वाले कई उदाहरण प्रस्तुत किए। अंत में ध्रुवी बड़ोला ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यकम समाप्त हुआ। ज्ञात हो कि हर साल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स‌द्भावना दिवस के रुप में मनाया जाता है। Rajsamand news today

Exit mobile version