Cow Protection Sammelan https://jaivardhannews.com/rajsamand-goshala-pradesh-conference/

Rajsamand : राजस्थान गोसेवा समिति की ओर से मनोरमा गो लोक तीर्थ नंदगांव में गोशाला प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ। गोॠषि स्वामी दत्तशरणानन्द महाराज (पथमेड़ा), स्वामी अवधेश चैतन्यजी ब्रह्मचारी महाराज सूरजकुण्ड, महंत स्वामी चेतनानन्द महाराज डण्डाली आबूराज, राजस्थान गो सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरि फतेहपुर सहित सैकड़ों संतो के सानिध्य व राजसमंद जिला शाखा अध्यक्ष जेठूसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जिलेभर की गोशालाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में गो भक्त कैलाश राजपुरोहित, समिति जिला उपाध्यक्ष मनोज पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिभवान बंग, महामंत्री तेजराम कुमावत, महेश कासट, रामसहाय विजयवर्गीय, आचार्य पुष्कर पारीक, सुरेश कुमावत, दिनेश गिरि, मदनसिंह सिसोदिया सहित गोशाला संचालको ने मनोरमा गोलोक की परिक्रमा करगो पूजन किया। मुख्य अतिथि गृह, पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विशिष्ट अतिथि पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी थे। Rajsamand news today

Goseva : सम्मलेन के प्रारंभ में गोशलाओं के संचालन में आ रही समस्याओं सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान गोसेवा समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम मंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में गोवंश के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए प्रदेश के गोशालाओ के संचालकों ने वर्तमान में गोवंश की स्थिति को लेकर चिंता जताई। कार्यक्रम में मंत्री जवाहरसिंह बेढ़म ने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्द ही गोशाला संचालन सहित गोसेवा में आ रहीं बाधाओं को दूर करने के लिए समिति के प्रतिनिधिी मण्डल व विभाग के निदेशक के साथ संयुक्त बैठक कर समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Rain alert : खमनोर, नाथद्वारा व कुंवारिया में 2-2 इंच से ज्यादा बारिश, बाघेरी पर 1 फीट की चादर

Cow Protection : ज्ञापन में रखी गई ये मांगे

Cow Protection : महामंत्री रघुनाथसिंह राजपुरोहित ने ज्ञापन में विभिन्न मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामस्तर पर गोचर को अतिक्रमण मुक्त करने तथा ऐसी ही भूमि को 30 साल की लीज देकर सरकारी सुविधा दी जाए, जो किसान गाय रखते हैं उन्हे सीधी सब्सिडी दी जाए, अगर गाय छोड़ते है तो उन किसानों को दंडित करने का प्रावधान करें, अनुदान बढ़ाकर बड़े गोवंश का 100 रुपए और छोटे गोवंश का 50 रुपए करने, खेती के लिए नर गोवंश का उपयोग करने, 9 महीने के स्थान पर अनुदान 12 महीने करने, देसी गोवंश को बढ़ावा देने के लिए विदेशी कृत्रिम गर्भाधान को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की गई। इस दौरान रघुनाथसिंह, अर्जुनसिंह तिवरी, धनराज चौधरी, हरिसिंह देवड़ा, अर्जुन पुरोहित, सुरेश कोठरी, रामचंद्र नेहरा, गणपत सिंह, श्रवण कुमार वराडा, कैलाश राजपुरोहित सहित सहित प्रदेशभर की गोशाला प्रतिनिधि मौजूद थे। cow protection conference