Rajsamand : राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा भारत _भूटान समरसता मिशन यात्रा शुभारंभ जयपुर से हुई। थिम्फू (भूटान) यात्रा से पूर्व आज विशेष योग्यता रखने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।
Samrasata Award : देवगढ़ निवासी प्रमुख समाजसेवी राजेन्द्र कुमार सेठिया का G-3 समरसता सांस्कृतिक समन्वय समेलन जयपुर शहर मे भारत–भूटान समरसता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेठिया को साफा, शॉल , श्रीफल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मैडल पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल लाईन्स विधायक गोपाल शर्मा थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष महावीर प्रसाद टोरडी, विशिष्ट सलाहकार प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल, विशिष्ठ अतिथि कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान, अति विशिष्ठ अतिथि श्री श्री 1008 रामनाथ जी महाराज मठाधीश श्री बाबा रामदेव आश्रम खदरा – सिरोही, महात्मा राक्ष्विता नंद, महाराज परम हंस धाम जयपुर थे। इस अवसर पर राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, आसाम, गुजरात सहित कई प्रदेशों से पहुंची प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। Devgarh news
ये भी पढ़ें : Bike Chor Arrested : बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश : 2 बदमाश गिरफ्तार कर 3 बाइक की बरामद
Rajsamand news : राजेन्द्र सेठिया को पहले भी मिल चुके सम्मान
Rajsamand news : सेठिया इससे पहले मेवाड़ रत्न, मेवाड़ विभूति, शिक्षा सेवी सम्मान, मेवाड़ गौरव सम्मान, महाराणा राज सिंह सम्मान, विक्षिष्ठ प्रतिभा सम्मान, शाला मित्र सम्मान, भामाशाह सम्मान, समाज निधि सम्मान, लोक सेवक सम्मान सहित कई अलंकारों से सम्मानित किए जा चुके है। सेठिया 38 सभा संस्थाओं के अन्य पदों पर आसीन है। कार्यक्रम में राजेन्द्र सेठिया की पुत्री प्रियंका नीतीश कच्छारा निवासी अहमदाबाद का भी भारत भूटान समरसता अवॉर्ड गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रोटेरी क्लब सभागार विधायक पूरी जयपुर मे आयोजित किया गया था। India & Bhutan Sarasata Award