Rajsamand : आमेट में आयोजित 33वीं जिला स्तरीय 17 और 19 वर्ष वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रार्थना सभागार में किया गया।
Amet news today : 33वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 19 वर्षीय वर्ग में राउमावि स्वादड़ी ने प्रथम स्थान और राउमावि सियाणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 17 वर्षीय वर्ग में राउमावि राज्यावास प्रथम और ओरेन्ज काउंटी राजसमंद द्वितीय स्थान पर रहा। मुकेश तेली (राउमावि राज्यावास) को 17 वर्षीय वर्ग का सर्वश्रेष्ठ एथलीट और तुलसा सिंह (राउमावि बाघाना) को 19 वर्षीय वर्ग का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक ने की और मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा मौजूद रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों में डेयरी चेयरमैन जगदीश शर्मा और शारीरिक शिक्षक गिरिराज डाकोत, राधेश्याम आच्छेरा, राजेंद्र सिंह चुंडावत, राजेश राजोरा, हीरालाल कुमावत, सत्यनारायण शर्मा और मुकेश मेहता उपस्थित थे। कई शिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।
District Level Tournament : एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
District Level Tournament : मुकेश वैष्णव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 18 अक्टूबर से विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, तिहरी कूद, बांस कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक, हैमर थ्रो, 3 किलोमीटर वॉक, 4×100 मीटर रिले और 4×400 मीटर रिले जैसी विभिन्न स्पर्धाएं शामिल थीं। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम
मुख्य अतिथि कैलाश मेवाड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने बच्चों को हार-जीत को खेल का एक अभिन्न अंग मानते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को अपनी कमियों से सीखकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और जीतने वाली टीम को और भी मेहनत करके अपनी जीत को बरकरार रखना चाहिए। समारोह में सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राखी आर्या और मुकेश वैष्णव ने किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में यज्ञदत्त सौदा, मुकेश टेलर, मनोज शर्मा, प्रकाश प्रजापत, जगदीश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, अशोक आमेटा, नवल सिंह, अरविंद कुमार विश्नोई, रिजवान अहमद, लक्ष्मीलाल तोषनीवाल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित रहे।