सड़क हादसे में आमने सामने दो वाहनों की भिड़न्त में दो वाहन चालकों की दर्दनाक मौत है जबकि चालक के बगल में बैठा व्यक्ति केबिन में फंस गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग-अलग किया। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ तीन किलोमीटर तक जाम लग गया।
राजसमंद जिले के नंदावट में बुधवार सुबह ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिडंत में भिड़ंत वाहन चालकाें की माैत हाे गई। वहीं दूसरा वाहन चालक गंभीर घायल हाे गया, जिसे भीम अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार कर ब्यावर रेफर किया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों चालक वाहन के केबिन में फंस गए।
जिन्हें पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। हादसे में हाईवे के दाेनाें तरफ करीब तीन किमी लंबा जाम लग। जाे करीब चार घंटे बाद खुला। पुलिस ने दाेनाें शवाें का पाेस्टमार्टम करवाकर परिजनाें काे साैंपा। वहीं घायल चालक का उपचार चल रहा है। एसआई नरेंद्रसिंह झाला ने बताया कि इंद्रा काॅलाेनी दूदू जयपुर निवासी अल्ताफ 40 पुत्र हुसैनखान और अजेसर थाना गंज अजमेर निवासी भरतसिंह 27 पुत्र रहमतसिंह चिता मुसलमान की माैत हाे गई। एक गंभीर घायल का उपचार जारी है। राजसमंद से उदयुपर की तरफ जा रहे ट्रेलर और अजमेर से राजसमंद की तरफ जा रहे ट्रक में नंदावट स्थित पुलिया पर आमने-सामने भिडंत हो गई।
हादसे में दाेनों वाहनों के चालक और एक अतिरिक्त चालक केबिन में फंस गए। पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से तीनाें काे बाहर निकाला और भीम अस्पताल ले गए। जहां भरतसिंह काे डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया।
अल्ताफ व उसके साथी काे प्राथमिक उपचार कर ब्यावर रेफर किया। दाेनाें काे ब्यावर अस्पताल ले गए, जहां अल्ताफ काे अजमेर रेफर किया, वहां उसकी माैत हाे गई। अल्ताफ ट्रक में अजमेर से बांस भरकर उदयपुर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे एल्यूमिनियम पाइप से भरा ट्रेलर से भिड़ंत हाे गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से दोनों तरफ वाहनों को साइड में करवाया और हाईवे क्रेन काे बुलवाकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीनाें काे केबिन से निकाला। पुलिस दोनों वाहनों को जब्तकर थाने लाई। हादसा बुधवार सुबह करीब सवा 5 बजे हुआ। लेकिन जाम लगने से तीन किमी तक वाहनाें की लंबी कतारें लग गई। सुबह साढ़े नाै बजे ट्रैफिक सुचारू किया जा सका। घटना की सूचना भीम पुलिस थाने से एसआई नरेंद्रसिंह व एएसआई पारसमल वीरवाल मय जाब्ता माैके पर पहुंचे और हाईवे क्रेन की सहायता से वाहनाें काे हाईवे किनारे किया। चार घंटे बाद साढ़े 9 बजे यातायात सुचारु किया।