Jaivardhan News

Rajsamand में रैली और जुलूस पर लगी रोक, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

Rajsamand 4 https://jaivardhannews.com/rajsamand-in-ban-on-rally-and-procession/

Rajsamand में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भंवरलाल ने धारा-144 की पालना में रैली और जुलूस पर रोक लगा दी है। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Rajsamand सहित 6 जिलों में बुरी नीलामी से रोक हटी, जल्द आवंटित होंगे पट्टे

Rajsamand लोकसभा में आगामी चुनाव को लेकर समय-समय पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। वही पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थौ की तस्करी पर भी विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ कि जा रही है। इसी बीच Rajsamand जिला कलेक्टर ने आचार संहिता के तहत लागू धारा 144 का उल्लंघन हो इसलिए कड़े निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की कोई भी रैली व जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाला जाए। बिना अनुमति के रैली व जूलुस निकालने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने बताया कि रैली व जुलूस निकालने के SDM की अनुमति लेनी अनिवार्य है। SDM अनुमति देने से पहले सुरक्षा और चुनाव प्रक्रिया पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करेगा। यह आदेश चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगा।

Exit mobile version