Jaivardhan News

Rajsamand में प्राइवेट बस ऑनर्स सोसायटी की आम सभा, आय बढ़ाने पर चर्चा

Bus https://jaivardhannews.com/rajsamand-in-meeting-of-bus-owners-society/

Rajsamand : प्राइवेट बस ऑनर्स सोसायटी की आमसभा राजसमंद स्थित चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में अध्यक्ष मुकेश टांक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सोसायटी के विकास के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही बस संचालकों की आय वृद्धि पर भी विचार विमर्श किया गया। Rajsamand news Today

Bus Owners Society : सोसायटी का वार्षिक अंकेक्षण का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। आगामी दिनों में समस्त जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। सोसायटी के परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पार्किंग में सर्विस सेंटर चालू करने और राज्य सरकार द्वारा नवीन मार्ग खोलने के लिए प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान राजस्थान सोसायटी बस अध्यक्ष शेषनारायण माली, संरक्षक महेश पालीवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, जगदीश पालीवाल, अर्जुन मेवाड़ा, नाथद्वारा सोसायटी से बाबूलाल चौधरी, सचिव जाकिर हुसैन, सहसचिव सुनील मेवाडा, कोषाध्यक्ष भगवतीलाल पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशुसिंह चंद्रावत, उपाध्यक्ष कैलाश पालीवाल, डालचंद जोशी, ऋषिदास वैष्णव, अंबालाल पालीवाल, श्यामलाल मेवाड़ा, लक्ष्मी लाल पालीवाल, जयंत पालीवाल, दिलीप टांक, लोकेश टांक, मुकेश पालीवाल, शंभूलाल टांक, विनय टांक, सनी चौधरी, देवेंद्र टांक, जगदीश कुमावत, पार्षद आशीष पालीवाल, कुणाल टांक आदि मौजूद थे।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version