WhatsApp Image 2024 03 16 at 2.12.16 PM 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-in-politics-in-bhoomi-pujan-laying/

राजसमंद जिले की भीम विधानसभा में उप जिला अस्पताल के दोबारा भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर राजनीति गरमा गई है। भीम से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत और भीम से वर्तमान में भाजपा से विधायक हरिसिंह रावत ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप जड़े हैं। अस्पताल का पहले सितंबर में शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया और संवेदक को एक बार भुगतान भी कर दिया। इसके बाद अस्पताल निर्माण की जगह बदलकर दूसरी जगह दोबारा शिलान्यास करना चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई के भवन निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा है।

भीम से पूर्व कांग्रेस MLA Sudarshan Singh Rawat ने अपने कार्यकाल में ​उप जिला अस्पताल की भूमि का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भूमि का पूजन और शिलान्यास किया था। ऐसे में अब Bhim से BJP के MLA Hari singh rawat ने अन्य जगह यानि नंदावट राष्ट्रीय राजमार्ग महाविद्यालय के पास उप जिला अस्पताल की भूमि का पूजन और शिलान्यास किया है। दोबारा हुए भूमि पूजन को लेकर भीम से Congress के पूर्व MLA Sudarshan singh rawat ने BJP से MLA Hari singh Rawat पर आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा है कि राजनीति में जीत हार होती रहती है। लेकिन औछी मानसिकता के साथ दूसरे के प्रयासों को अपने नाम लिखवाना यह हमारे संस्कार नहीं हैं। भीम देवगढ़ की जनता के साथ साथ Rajsamand जिले की जनता जानती है कि वर्ष 2018 से 23 में कितना विकास हुआ है।

Congress की स्वीकृति को BJP अपने खाते में डाल रही

WhatsApp Image 2024 03 16 at 2.12.16 PM https://jaivardhannews.com/rajsamand-in-politics-in-bhoomi-pujan-laying/

सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस राज में जारी हुई स्वीकृति को BJP से विधायक खुद अपने खाते में डालने का कार्य कर रहे हैं जिसकी मैं निंदा करता हूं। तो वहीं भीम से भाजपा विधायक हरिसिंह रावत से इस पूरे मामले पर उन्होंने कहा पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने लोगों को मूंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए थे और अखबारीलाल नेता बन गए। पूर्व विधायक ने जिस जमीन पर भूमि पूजन और शिलान्यस किया वह जमीन उनकी थी ही नहीं वह स्कूल की जमीन थी। उन्होंने स्टे वाली जमीन पर अधिकारी व कर्मचारी को दबाव में लेकर उद्घाटन किया था।

दोबारा भूमि पूजन कर शिलान्यास करना औछी मानसिकता

वहीं इस पूरे मामले पर Rajsamand Congress जिला महामंत्री गोविंद सनाढ्य का कहना है कि उस वक्त Bhim में Sudarshan singh rawat ने पूर्व सीएम गहलोत से वर्चुअल ​शिलान्यास करवाया था। दोबारा भूमि पूजन शिलान्यास करना भाजपा की औछी मानसिकता को दर्शाता है। सनाढ्य ने आरोप लगाया है कि भाजपा को कुछ नहीं करना है जो कांग्रेस ने किया है उसी को अपना नाम लगाकर आगे बढ़ाना है। जानकारी के अनुसार Bhim विधानसभा क्षेत्र के नंदावट में उप जिला चिकित्सालय लगभग 40 करोड़ 92 लाख की लागत से एवं मातृ शिशु चिकित्सालय लगभग 28 करोड़ की लागत से बनने वाले भवनों का भूमि पूजन कर भवन की आधार शिला रखी गई है।

डीएमएफटी योजना अंतर्गत 28 करोड की लागत से बनना था भवन

WhatsApp Image 2024 03 16 at 1.56.43 PM https://jaivardhannews.com/rajsamand-in-politics-in-bhoomi-pujan-laying/

कस्बे के सरकारी अस्पताल परिसर में डीएमएफटी योजना अंतर्गत स्वीकृत 28 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई भवन निर्माण कार्य करीब 6 माह से ठंडा बस्ते में है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए 50 बेड का मंत्र एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य के लिए डीएमएफटी योजना अंतर्गत 28 करोड रुपए स्वीकृत हुए थे। भवन निर्माण की नींव खुदाई के लिए आठ लाख पच्चास हजार एवं भूमि समतलीकरण के लिए तीन लाख कुल 11.50 लाख रुपए का भुगतान भी ठेकेदार को कर दिया गया है, लेकिन वर्तमान में कार्य ठप पड़ा है। 50 बेड का मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य के तहत अत्याधुनिक भवन, डॉक्टर चैंबर ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रासाउंड रूम डिस्पेंसरी गायनिक रूम ओपीडी आदि सहित पार्किंग व्यवस्था तथा शिशु एवं मातृ गहन चिकित्सा इकाई वार्ड की व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

काम बंद होने से शेष राशि DMFT में प्रत्यारित

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उप जिला चिकित्सालय भीम के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीएच विंग के लिए डीएमएफटी योजना अंतर्गत 28 करोड रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसका पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर जारी किया गया। चिकित्सालय परिसर में भवन निर्माण की नींव खुदाई एवं समतलीकरण के लिए 11 लख रुपए का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है। वर्तमान में कार्य बंद होने के कारण शेष राशि सरकार द्वारा डीएमएफटी मद में प्रत्यारित कर ली गई है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम के प्रधानाचार्य विजेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि विद्यालय की भूमि पर एमसीएच विंग भवन निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर 2 सितंबर 2023 को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उप जिला अस्पताल भीम को पत्र प्रेषित किया था। स्थानीय विद्यालय के दक्षिणी परिसर में स्थित कृषि संकाय के विद्यार्थियों की प्रायोगिक कार्य हेतु भूमि के खसरा संख्या 10515 बटा 9900 भूमि आवंटन विवाद ग्रस्त होने के कारण अपर जिला न्यायालय में वाद के निस्तारण होने तक वादग्रस्त स्थल की मौके व अभिलेख स्थिति यथावत बनाए रखना बाबत आदेश जारी किया गया तथा अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की गई है।