मादक पदार्थ तस्करी एवं अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर राजसमंद पुलिस ने राजसमंद की एक होटल में बड़ी कार्रवाई की, जहां से 30 युवक- युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बडारड़ा के पास एक होटल में रेव पार्टी चल रही थी। इस पर पुलिस ने होटल में दबिश दी, तो एक तरफ रेव पार्टी चल रही थी, तो दूसरी तरफ जुआ का गोरखधंधा चल रहा था। राजसमंद, आमेट, नाथद्वारा, उदयपुर, मुंबई, गुजरात तक के लोग शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ समय से जिला पुलिस को शिकायत आ रही थी। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने एएसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी बैनीप्रसाद मीणा, राजनगर थाना प्रभारी डॉ. हनुवंतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बडारड़ा के पास राजसमंद व नाथद्वारा थाने की सरहद पर संचालित एक होटल (रिसोर्ट) में दबिश दी। पुलिस टीम ने होटल में 30 युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस द्वारा गहन तलाशी की गई, जिसमें वहां से कुछ नशीली दवाइयां और शराब भी मिली, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
राजसमंद पुलिस ने आधी रात को होटल पर दबिश दी, जहां रेव पार्टी चल रही थी, जहां 21 युवाओं व 9 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। रेव पार्टी में युवाओं द्वारा हजारों रुपए के नोट उड़ाए जा रहे थे। इस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 17 कारें, 1 मोटरसाइकिल व 34 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं। जुआ खेलते हुए 21 लोगों को पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को लेकर राजनगर थाने पहुंची, जहां आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
17 लग्जरी कारें, 1 बाइक जब्त
राजसमंद पुलिस ने आधी रात को होटल पर दबिश दी, जहां रेव पार्टी चल रही थी, जहां 21 युवाओं व 9 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। रेव पार्टी में युवाओं द्वारा हजारों रुपए के नोट उड़ाए जा रहे थे। इस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 17 कारें, 1 मोटरसाइकिल व 34 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं। जुआ खेलते हुए 21 लोगों को पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को लेकर राजनगर थाने पहुंची, जहां आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सभी वाहनों को पुलिस लाइन में खड़े करवा दिए गए।
21 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा और राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह रेव पार्टी बड़ारड़ा इलाके के द्वारकेश रिजॉर्ट एंड वाटर पार्क चल रही थी। रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने देर रात रिसोर्ट पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई वहीं 21 से अधिक लोगों को जुआ खेलते हुए भी पकड़ा है।
पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
होटल से रेव पार्टी पकड़े जाने के बाद होटल कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग भी गए। जो आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए, उनसे पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस इस बारे में भी गहन तहकीकात कर रही है कि आखिर द्वारकेश रिजॉर्ट एंड वाटर पार्क कब से जुआ व रेव पार्टी का कारोबार चल रहा है।
एसपी पहुंचे राजनगर थाना
होटल में दबिश देकर पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी बदमाशों को राजनगर थाने पर लाया गया है, जहां पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। गुरुवार सुबह एसपी सुधीर चौधरी, एएसपी शिवलाल बैरवा भी राजनगर थाने पर पहुंचे, जहां पकड़े गए सभी युवक, युवतियां व लोगों से पूछताछ की जा रही है।