राजसमंद जिले में 26 सितंबर को दो पारियों में 54 केन्द्रों पर होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने विभिन्न विभागों की विशेष बैठक ली। सभी अभ्यर्थियों के ठहराव, परिवहन व खाने- पीने के प्रबंध को लेकर नगर निकाय, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही इस कार्य में किसी भी तरह की बेपरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए। एसपी सुधीर चौधरी ने कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर जानकारी दी, जबकि एडीएम कुशल कुमार कोठारी ने कहा कि केन्द्राधीक्षक व वीक्षक भी केन्द्र या पेपर कक्ष में मोबाइल नहीं ले सकेंगे। सभी कार्मिकों को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पहले व बाद तक रूकरना अनिवार्य है। परीक्षा समन्वयक नरेन्द्र कुमावत ने परीक्षा को लेकर आवश्यक जरूरी सावधानियों के बारे में बताया। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी।
54 केन्द्रों पर 16 हजार अभ्यर्थी
रीट परीक्षा के लिए राजसमंद जिले में कुल 54 केन्द्र बनाए गए हैं। आमेट तहसील के 3 परीक्षा केंद्रों पर 945 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह रेलमगरा तहसील के 9 केंद्रों पर 2110 अभ्यर्थी, नाथद्वारा तहसील के 12 केंद्रों पर 4260 अभ्यर्थी तथा राजसमन्द तहसील के 30 केंद्रों पर 8685 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
राजसमंद से बाहर परीक्षा देने लाने के लिए यहां मिलेगी बसें
- अजमेर जाने वाले 1973 अभ्यर्थियों के लिए 16 बसें सेवाली के पास राजनगर में
- भीलवाड़ा जाने वाले 814 परीक्षार्थियों के लिए 11 बसें कांकरोली बस स्टैंड पर
- जालौर जाने वाले 1707 परीक्षार्थियों के लिए 14 बसें धोइंदा बस स्टैंड पर
- सिरोही जाने वाले 462 परीक्षार्थियों के लिए पांच बसों की व्यवस्था धोईन्दा बस स्टैंड
- पाली जाने वाले 964 परीक्षार्थियों के लिए 8 बसों की व्यवस्था राजनगर बस स्टैंड पर
- जोधपुर जाने वाले 332 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसों की व्यवस्था राजनगर बस स्टैंड पर
राजसमन्द में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी के लिए सुविधा
- राजसमंद तहसील में आने वाले 8685 परीक्षार्थियों के लिए 20 बसें व ऑटो की व्यवस्था राजनगर व कांकरोली बस स्टैंड पर
- नाथद्वारा तहसील में आने वाले 4260 परीक्षार्थियों के लिए 10 बसें व ऑटो की व्यवस्था राजनगर व कांकरोली बस स्टेण्ड पर
- आमेट तहसील में आने वाले 945 परीक्षार्थियों के लिए 12 बसों की व्यवस्था जिसमें 6 बसें सेवाली तथा 6 बसें कांकरोली बस स्टैंड पर
- रेलमगरा तहसील में आने वाले 2110 परीक्षार्थियों के लिए 9 बसें सेवाली तथा 9 बसें कांकरोली बस स्टैंड पर
ऑटो के लिए तय कर दिया किराया
अभ्यर्थियों की सुविधा के मध्यनजर परिवहन विभाग द्वारा प्रथम 1 किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम 15 रुपए ऑटो किराया तय किया है। उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के लिए 9 रुपए प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया है।
प्राइवेट बसों का किराया भी निर्धारित
- प्राइवेट बस द्वारा 1 रुपए प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा
- कांकरोली से रेलमगरा का किराया 45 रुपए
- कांकरोली से आमेट के लिए 40 रुपए
- कांकरोली से नाथद्वारा के लिए 20 रुपए
- राजनगर से केलवा के लिए 20 रुपए
जिले में संचालित होने वाले ऑटो का तय किराया
- राजनगर से कांकरोली 15 रुपए
- कांकरोली से भावा 15 रुपए
- कांकरोली से एमड़ी (प्रभात स्कूल) 20 रुपए
- कांकरोली से मादड़ी 20 रुपए
- राजनगर से केलवा 20 रुपए
- कांकरोली से राज्यावास 20 रुपए किराया तय
परिवहन सुविधा का कंट्रोल, बेसिक व मोबाइल नंबर
- रीट परीक्षा के अथ्यर्थियों की सुविधा के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय। इसके लिए 02952-220652 पर संपर्क किया जा सकता है।
- जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह सोढा, 7742744555
- सहायक प्रभारी के रूप में मुख्य प्रबंधक रोडवेज तस्दुक हुसैन, 9549653326
- यातायात पुलिस निरीक्षक सुरेश पालीवाल, 9414472847
- परिवहन उप निरीक्षक रोहित सिंह सोलंकी, 9950898050, 7014820801
- परिवहन उप निरीक्षक आनंदसिंह, 9887298174
राजसमंद शहर में 9 जगह 940 परीक्षार्थियो को ठहराने की व्यवस्था
रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। इसको लेकर 25 व 26 सितम्बर को अभ्यर्थियों को ठहराने के लिए नगरपरिषद राजसमन्द द्वारा 9 जगहों पर 940 अभ्यर्थियों के ठहराने की व्यवस्था की गई है। नया बस स्टेण्ड राजनगर में 100, अम्बेडकर भवन धोईन्दा में 100, रेन बसेरा भीलवाडा रोड कांकरोली में 100, आश्रय स्थल धोईन्दा में 50, नामदेव धर्मशाला बस स्टेण्ड कांकरोली में 150, हरजीवनदास धर्मशाला मन्दिर मार्ग कांकरोली में 40, सामुदायिक भवन, हाउसिंग बोर्ड राजसमन्द में 100, रावली पाटिया स्वास्तिक सिनेमा के पास कांकरोली में 200, कुमावत समाज का नोहरा सनवाड़ में 100 अभ्यर्थियों को ठहराने के लिए व्यवस्था की गई है।