Nathdwara Colleage 03 https://jaivardhannews.com/rajsamand-iot-application-agriculture-workshop/

श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में आईओटी एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आईओटी (इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स) एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए नवीन प्रयासों को सृजित करना है।

यह कार्यशाला सीसीएस नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग द्वारा प्रायोजित की जा रही है तथा राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के प्रथम दिन दो सेशन आयोजित किए गए, जिनमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीपक भाटिया आरटीयू, कोटा एवं प्रफुल्ल कोठारी आईईटी एमएलएसयू ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो वीके सिंह और अधिष्ठाता प्रो धीरज पलवलिया की ऑनलाइन सहभागिता रही।

Nathdwara Colleage 01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-iot-application-agriculture-workshop/

कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक अशोक पारिख, प्राचार्य डॉ प्रकाश बहरानी और श्रीनाथजी कॉलेज ऑफ एग्रिक्लचर के डीन डॉ. केबी शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय कार्यशाला का संपूर्ण समन्वयन महाविद्यालय की ओर से डॉ कपिल पारीख ने किया। कार्यशाला संयोजन कोमल पालीवाल ने किया।