Rajnagar police Station 01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-judge-or-collector-inspected-the-jail/

राजसमंद में जिला कलक्टर की कमान संभालने के बाद IAS Dr. Bhanwarlal लगातार सरकारी कार्यालय में कार्मिक व अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त करने के सिलसिले में अचानक पहले जिला कारागृह पहुंचे और फिर राजनगर पुलिस थाने के हालात जानने पहुंच गए। कलक्टर के जेल के बाद थाने में पहुंचने से पुलिस जवानों में हड़कंप मच गया। दोनों जगह कार्मिकों की उपस्थिति व कामकाज को लेकर खास दिशा निर्देश दिए। जिला कारागृह में क्षमता से दोगुने बंदी होना पाया गया। इसको लेकर जिला कलक्टर ने जरूर चिंता जताई। उसके बाद कारागृह की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। jail का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं करीब से देखी।

Jail Rajsamand visit https://jaivardhannews.com/rajsamand-judge-or-collector-inspected-the-jail/

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने शुक्रवार को जिला कारागृह एवं राजनगर पुलिस थाने का निरीक्षण किया। पहले जेल में पहुंचे, जहां जेल में बंदियों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के साथ रजिस्टर संधारण के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान जेल मैनुअल के अनुसार व्यवस्था, साफ-सफाई, बंदियों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही जेल अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ से भी आवश्यक जानकारी ली। उसके बाद जिला कलक्टर सीधे राजनगर पुलिस थाने पर पहुंच गए, जहां पर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने थाने की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रतिदिन दर्ज होने वाले प्रकरण, क्राइम ब्रांच, मालखाना व आरोपियों की बैरक के साथ थाने में स्टाफ की बैठक व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पुलिस थाने में दर्ज होने वाले प्रकरणों के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने आमजन को दी जा रही सुविधाओं के साथ बाल हेल्प डेस्क के बारे में भी पूछा। राजनगर थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई के भी निर्देश दिए।

Rajsamand : चुनावी तैयारी को लेकर कलक्टर ने ली बैठक

RO MEETING 2 https://jaivardhannews.com/rajsamand-judge-or-collector-inspected-the-jail/

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा के साथ सभी उपखंड अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर सभी सूचनाएं समय पर प्रेषित करने, 17 मार्च को आयोजित हो रहे ‘नाम देखो अभियान’ का प्रभावी क्रियान्वयन करने, शिविरों में सभी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान बूथ के निरीक्षण के लिए खास निर्देश दिए। इसके अलावा फसल खराबे के मुआवजे संबंधी प्रकरण, कन्वर्जन के लंबित प्रकरणों को त्वरित प्रभाव से निस्तारित करने, लीज रेंट प्रकरण आदि पर भी चर्चा हुई। कलक्टर ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को समय पर फैसला लेने, म्यूटेशन तय समय सीमा में करने एवं अनावश्यक पेंडिंग नहीं रखने, चुनाव में सी विजिल एप पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही एसएसटी, वीएसटी की प्रभावी मॉनिटरिंग करने की भी बात कही।

न्यायाधीश ने पहुंचे कारागृह, क्षमता से दोगुने मिले बंदी

Court Rajsamand https://jaivardhannews.com/rajsamand-judge-or-collector-inspected-the-jail/

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स को जिला कारागृह की विजिट कराया। जेल में कुल 125 बंदी निरुद्ध मिले, जो क्षमता से दोगुना से ज्यादा है। नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद भी किया। शुद्ध पेयजल का आरओ बंद होना पाया, जबकि भोजन बनाने की व्यवस्था का अवलोकन किया। पीएलवी ने न्यायालय, लीगल एड डिफेंस काउंसेल व जिला कारागृह की नजदीकी से प्रक्रिया जानी, जो उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक हिस्सा होकर भविष्य में फील्ड में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए लाभदायक साबित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर डाॅ. भंवरलाल भी मौजूद थे।