Jaivardhan News

Rajsamand में कमला नेहरू अस्पताल में कॉटेज वार्ड व शिशु स्टेबलाईजेशन युनिट का लोकार्पण

111 https://jaivardhannews.com/rajsamand-kamala-neharu-hospital-ward-start/

कमला नेहरू चिकित्सालय के प्रथम तल पर किरण माहेश्वरी पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार की स्मृति में तैयार किये गये कॉटेज वार्ड, नवजात शिशु स्टेबलाईजेशन युनिट के लोकार्पण किया गया। विधायक माहेश्वरी ने कहा कि कमला नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांकरोली में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा इस संस्थान को सभी की भागीदारी से मॉडल सीएचसी के रूप में विकसित करेंगे।

विधायक दिप्ती किरण माहेश्वरी ने चिकित्सा संस्थान परिसर में भगवान विनायक के विग्रह का अनावरण कर पूजा की तथा महावीर इन्टरनेशल संस्थान के सहयोग से स्थापित स्तनपान अमृत कक्ष, नवजात शिशु स्टेबलाईजेशन युनिट तथा किरण माहेश्वरी पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार की स्मृति में प्रथम तल स्थित कॉटेज वार्ड का लोकार्पण किया। साथ ही चिकित्सा संस्थान परिसर में जे.के टायर इण्डस्ट्रीज के सहयोग से बनने वाले किरण माहेश्वरी स्मृती उद्यान की नींव रखी तथा पौधा रोपण किया व हर्बल उद्यान में तुलसी के पौधे का रोपण किया। समारोह में चिकित्सा संस्थान में सहयोग देने वाले भामाशाह जे.के टायर इण्डस्ट्रीज के सीईओ अनिल मिश्रा, महावीर इन्टरनेशल संस्थान के नवीन और अन्य सदस्यो तथा महावीर त्रिशला की तारा पगारीया का सम्मान किया गया।

मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें

राजसमंद विधायक माहेश्वरी ने कहा कि इस चिकित्सा संस्थान निर्माण में कई लोगो का संघर्ष जुड़ा है, हम यहां आने वाले सभी मरीजो और उनके परिजनो को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें उपलब्ध करवाने के लिये निरंतर प्रयास करेंगे इसी कड़ी में आज संस्थान पर कॉटेज वार्ड और नवजात शिशु स्टेबलाईजेशन युनिट का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा आगे भी हम निरंतर सभी की मदद से कमला नेहरू चिकित्सालय को एक श्रेष्ठ और मॉडल सीएचसी के रूप में विकसित करेंगे।उन्होंने वहां उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों से मरीजो के साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने का आव्हान किया।

आर.के जिला चिकित्सालय में वृद्धजनो के लिए जिरियाट्रिक वार्ड का हुआ लोकार्पण

राजकीय आर.के जिला चिकित्सालय में वृद्धजनो को बेहतर चिकित्सा सुविधांए उपलब्ध करवाने के लिये जिरियाट्रीक वार्ड्स का लोकार्पण विधायक दीप्ती किरण माहेश्वरी ने फिता काट कर किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ रमेश रजक, सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल, समाजसेवी महेन्द्र टेलर, गिरीजाशंकर पालीवाल चिकित्सा संस्थान के नर्सिंग अधीक्षक प्रकाश वैष्णव, प्रकाश कुमावत सहित सभी गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। विधायक ने चिकित्सालय में विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजो से कुशलक्षेम पूछी तथा सेवाओं को लेकर फिडबैक लिया।

चिकित्सालयों की आवश्यकताओं से कराया अवगत

समारोह में संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ भुपेश परतानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हॉस्पीटल के एतिहासिक गौरव की जानकारी साझा की तथा संस्थान में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणो, बेड की संख्या में वृद्धि तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता के बारे में बताया। जे.के. टायर इण्डस्ट्रीज कांकरोली के सीईओ अनिल मिश्रा ने चिकित्सा संस्थान पर आमजन के हितार्थ हरसंभव सहयोग के लिय विश्वास दिलाया। स्थानीय पार्षद अर्जुन मेवाड़ा ने चिकित्सा संस्थान के सुदृढीकरण के लिये होने वाले कार्य को लेकर हर्ष व्यक्त किया तथा सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल ने सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावो के साथ चिकित्सा संस्थान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त कर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

समारोह में ये थे उपस्थित

इससे पूर्व समारोह में मुख्य अतिथि दीप्ती किरण माहेश्वरी, सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल, नगरपरिषद के आयुक्त ब्रजेश राय, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश पालीवाल, पूर्व उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, पार्षद राजेश पालीवाल, समाजसेवी महेन्द्र टेलर, मधुसुदन व्यास, एस.पी काबरा, रामलाल जाट सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का चिकित्सा संस्थान द्वारा पगड़ी और उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली ने किया।

Exit mobile version