Jaivardhan News

Rajsamand Lok Sabha Election : दामोदर को डेगाना में कंधे पर उठाया, मेड़ता में महिमा को गले लगाया

Damodar Gurjar or Mahima kumari 7.4.24 https://jaivardhannews.com/rajsamand-lok-sabha-election-damodar-or-mahima/

Rajsamand Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के जनसंपर्क के दौरान कई रोचक तस्वीरें सामने आ रही है। राजसमंद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी Mahima Kumari और कांग्रेस प्रत्याशी Damodar Gurjar मारवारड़ क्षेत्र में डेगाना व मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। दोनों प्रत्याशियों ने करीब दो दो दर्जन गांव- ढाणियों में जाकर नुक्कड़ बैठकें ली और अपने अपने समर्थकन वोट देने की अपील की। डेगाना क्षेत्र के एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को युवाओं ने कंधे पर उठाया लिया और डीजे पर नाचने लग गए। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जब मेड़ता के एक गांव में पहुंची, तो महिलाओं ने चारों तरफ से घेर लिया और वृद्ध महिलाओं ने लाड भी लड़ाए व गले मिली।

राजसमंद लोकसभा के प्रत्याशी अल सुबह उठकर देर रात तक गांव- ढाणियों में दौरे रहकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। लगातार जनसंपर्क के चलते अब दोनों ही प्रत्याशियों का रूटीन शिड्यूल भी गड़बड़ा गया है। अल सुबह उठते ही कार में नाश्ता हो रहा है तो भोजन भी भागते दौड़ते हुए कर पा रहे हैं। इस तरह भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी व कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर दोनों ही फिलहाल मारवाड़ क्षेत्र के दौरे पर हैं और सोमवार से फिर मेवाड़ क्षेत्र में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वहां के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी उनके साथ चल रहे हैं। कुछ जगह बड़ी सभा है, तो ज्यादातर जगह नुक्कड़ सभा में लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की जा रही है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने मेड़ता-डेगाना के दो दिवसीय प्रवास के बाद ब्यावर में के टॉडगढ़ से जनसंपर्क शुरू किया। उनके साथ ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ स्थानीय पदाधिकारी उनके साथ में है। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर सुबह 8.15 बजे डेगाना विधानसभा क्षेत्र के बाड़ीघाटी गांव से जनसंपर्क शुरू कर दिया। दामोदर गुर्जर द्वारा आमजन से हाथ जोड़कर कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील की गई, जबकि महिमा कुमारी ने भाजपा के निशान पर वोट का आह्वान किया।

Mahima Kumari ने कहा- गांवों का समग्र विकास भाजपा से संभव

Mahima Kumari ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कहा कि महिमा कुमारी ने कहा कि मेरी तथा सभी विधायकों की यही कोशिश रहेगी कि इस क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास हो। केंद्र की नई योजनाएं हर घर तक पहुंचाएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। प्रत्याशी महिमा कुमारी ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि आप सभी सत्य के मार्ग पर चलें और जो सही है वो कार्य करें। ईश्वर सब अच्छा करता है। उन्होंने कहा कि गांव ढाणियों का समग्र विकास करना है, तो भाजपा को वोट देना होगा। भाजपा सरकार द्वारा जलनकल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं निकाली है। उन्होंने कहा की अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करवा कर कमल खिलाना है। ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय अस्मिता को कायम रखने का है। भाजपा को मिलने वाले प्रचंड बहुमत से विकास कार्यों को अनवरत रखा जा सकेगा। क्षेत्र के विकास में कोई रुकावट आयेगी तो महिमा कुमारी जी दूर करवाएंगे ऐसी सभी की अपेक्षा है। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं और आगे भी बिना किसी भेदभाव के साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे।

महिमा कुमारी ने इन गांवों में किया दौरा

ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के टॉडगढ़, मालातो की बैर, बड़ाखेड़ा, तारागढ़, बागलिया चौराहा, सोनियाना लोटियाना, सूरजपुर, बाड़िया भाउ, जवाजा, बड़ा कोचरा, देवाता, काबरा, कोटड़ा, किशनपुरा आदि गांवों में पहुंचे। इन गांवों में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ढमाको के साथ स्वागत किया। इकलाई व साड़ी ओढ़ाकर व पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया।

Damodar Gurjar ने कहा- कांग्रेस ने किया विकास, भाजपा ने किया भ्रमित

डेगाना क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी Damodar Gurjar ने कहा कि देश की आजादी से लेकर 2014 तक जितना विकास कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए, उसे ही मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है। भाजपा सरकार ने विपक्ष को खत्म करने का प्लान बनाया है, जिससे देश का लोकतंत्र ही खतरे में पड़ जाएगा। ईडी, सीबीआई का किस तरह से दुरुपयोग कर रहे हैं। गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने जिन जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उन्हीं को अपनी पार्टी में शामिल कर दिया और भ्रष्टाचार की फाइलें बंद कर दी। इस तरह अनैतिक दबाव बनाकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा द्वारा बेजवह धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करके लोगों के वोट बटोरने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। दामोदर गुर्जर ने सभी ग्रामीणों से कांग्रेस को हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी ने इन गांवों में किया जनसंपर्क

Congress प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने डेगाना विधानसभा क्षेत्र के बाड़ीघाटी, थांवला, लाडपुरा, आलनियावास, कोड, सथाना, डोडियाना, ढेहला, सुदवाड़, ढाणीपुरा, निम्बोला बिस्वां, मोडी कलां, थाटा, राजलोता, निम्बड़ी, कलां, मांडल जोधा, पालड़ी कलां, नथावड़ा, मेवड़ा, बिखरनियां कलां, गोल, भैरून्दा, हरसोर में जनसंपर्क किया। लोगों द्वारा डीजे व ढोल के साथ अगवानी की, तो लोगों ने साफा पहनाकर व इकलाई से अभिनंदन किया।

Exit mobile version