Jaivardhan News

Rajsamand Loksabha : मतगणना शुरू • 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, सभी कर रहे जीत का दावा

Loksabbha Chunab https://jaivardhannews.com/rajsamand-loksabha-counting-of-votes-begins/

Rajsamand Loksabha : लोकसभा चुनाव में राजसमंद संसदीय सीट के मतों की गणना मंगलवार को शहर के राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। पहला रुझान सुबह साढ़े नौ बजे तक आएगा। दोपहर तक पूरी स्थिति क्लियर हो जाएगी। विधानसभावार राउंड का रुझान बताया जाता रहेगा। संसदीय सीट में शामिल आठों विधानसभाओं की कुल 2118 ईवीएम की गणना की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग कक्ष बनाए हैं। चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी डा. दामोदर गुर्जर सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना को लेकर सोमवार को प्रशासन सहित राजनीतिक दलों ने भी तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था देखी तो भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना और इसके बाद जश्न मनाने की तैयारी करते दिखे। जहां भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी उदयपुर निवास पर है, तो कांग्रेस प्रत्याशी डा. दामोदर गुर्जर जयपुर से राजसमंद आ गए।

मतगणना होने तक शहर में वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा

भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी नरेंद्र मोदी को जनता फिर से प्रधानमंत्री के रूम में देखना चाहती है। जिस प्रकार का महौल बना हुआ है, लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है, इससे हमारी जीत निश्चित है। हम 2019 साढ़े पांच लाख मतों से जीते थे। इस बार रिकॉर्ड तोड़ेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी डा. दामोदर गुर्जर : इस राजसमंद लोकसभा सीट पर अप्रत्याशित परिणाम आएंगे। इस बार राजसमंद संसदीय क्षेत्र की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। वो हमें मतदान के दिन दिखाई दिया था। लाखों मतों के अंतर से हमारी जीत होगी।

गणना कार्यक्रम : एजेंट के प्रवेश की यह रहेगी व्यवस्था

राजसमंद व कुंभलगढ़ विधानसभा काउंटिंग एजेंट को मतगणना स्थल राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक स्कूल के पुरानी सब्जी मंडी के पास मैन गेट से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि शेष 6 विधानसभा के काउंटिंग एजेंट को बालकृष्ण स्टेडियम के मैन गेट से प्रवेश दिया जाएगा। • सुबह 7 बजे : कर्मचारियों को ड्यूटी संबंधित आदेश बांटे जाएंगे। • 8 बजे मतगणना शुरू होगी। पहले डाकमत गिने जाएंगे, फिर 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती होगी।

लोकसभा चुनाव की मतगणना स्थल राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक स्कूल में होगी। इसके लिए मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। शहर के गोमाता सर्कल से बड़े वाहन जेके सर्कल, 50 फीट होते हुए बस स्टैंड कांकरोली की तरफ यातायात सुचारू रहेगा। जल चक्की से दुपहिया व तीन पहिया (ऑटो) वाहनों की बस स्टैंड कांकरोली होते हुए कमल तलाई रोड यातायात सुचारू रहेगा। मुखर्जी चौराहा से जेके मोड़, राडाजी चौराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चौपाटी, बस स्टैंड कांकरोली तक समस्त प्रकार के वाहन पूर्णता बंद रहेंगे। इसी प्रकार भीलवाड़ा रोड की तरफ से आने वाले दुपहिया व तीन पहिया वाहन मुखर्जी चौराहा तक ही संचालित होंगे। मतगणना में शरीक होने वाले मतगणना स्टाफ, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, अन्य निजी व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग द्वारकेश वाटिका काकरोली में रहेगी।

Exit mobile version