Untitled 7 copy 2 https://jaivardhannews.com/rajsamand-mahavir-becomes-youth-president/

Rajsamand : मेवाड़ वैष्णव वैरागी समाज विकास समिति मातृकुंडिया की बैठक रविवार को बजरंग सराय में अध्यक्ष नाथू दास वैष्णव की अध्यक्षता एवं लादू दास गगापुर, भैरू दास वैष्णव नगरी के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई। बैठक में वैष्णव वैरागी समाज मातृकुंडिया के युवाओं को एकजुट करने के लिए युवा कार्यकारिणी एवं समाज के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। जिसमें युवा सयोजक के पद पर कन्हैया दास वैष्णव बांनसेन, युवा अध्यक्ष पद पर महावीर वैष्णव भीमगढ़ को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।

नव नियुक्त युवा अध्यक्ष महावीर वैष्णव भीमगढ़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वैरागी समाज के प्रत्येक युवा को एकजुट करने के साथ ही प्रत्येक मंडल स्तर पर युवा कार्यकारिणी का अति शीघ्र ही गठन करने का कार्य किया जाएगा। मातृकुंडिया कार्यकारिणी के निर्देशन में युवा कार्यकारिणी के द्वारा समाज की भव्य खेल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रत्येक गांव के युवा को जोड़ने का कार्य पूर जोर तरीके से करने का विश्वास दिलाया। इसके साथ ही बैठक समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा बैठक में महामंत्री रामस्वरूप वैरागी महेंद्रगढ़ के द्वारा बैठक में लिए गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र वैष्णव साकली के द्वारा आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़ें : Suicide after Murder : मामी से अवैध संबंध पर भांजे की हत्या, गिरफ्तार मामा का पुलिस कस्टडी में सुसाइड

बैठक में ये रहे मौजूद

इस दौरान महामंत्री रामस्वरूप वैरागी, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद साकली, गोवर्धन दास गंगापुर, द्वारका दास नांदसा, रतनदास सुवाणिया, लक्ष्मण दास रामथली, सोहन दास नानदसा, सोहन दास मदनपुरा, मांगी दास उदलपुरा, रतनदास हमेरपुरा, देवीदास मंडफिया, शांति दास हथियाना बालमुकुंद कोशीथल, भगवती दास पोटला, शंकर दास डेलाना, शांति दास, गोवर्धनदास रेलमगरा, सोहन दास गिलुंड, गोकुल दास, शंभू दास खड बामनिया, गोपाल दास सिंदेसर खुर्द, दिलीप वैष्णव रेलमगरा गोपाल दास भटवाड़ा मदन दास नगरी देवी लाल बाबरिया का खेडा रामेश्वर दास मुरलिया सुन्दर दास गोदीयाना कन्हैयालाल तरनावो का खेडा रामेश्वर दास उचनार खुर्द गणेश दास सिंहपुर कैलाश दास नानदशा गोपाल दास शिवरती किशन दास सिंहपुर जमना दास रतन दास चटावटी प्रभु दास मिठुदास तिरोली कन्हैयालाल महेन्द्रगढ़ सहित समाज के लोग मौजूद थे।