Rajsamand : जिले में अवैध खननकर्ताओं पर खनिज विभाग के सीनियर खनिज अभियंता अनिल खिमेसरा के निर्देशन में शिकंजा कसा जा रहा है। खनिज विभाग की तीन टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो ट्रेलर, एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। खनिज विभाग ने सोमवार को पीपली आचार्यन में की गई बड़ी कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। जबकि पीपरड़ा इलाके में मिनरल ग्रेनाइट से भरे ओवरलोड दो ट्रेलर और चारभुजा थाना क्षेत्र में बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। गौरतलब है कि राजसमंद खनिज विभाग के एसएमई अनिल खिमेसरा के सुपरविजन में राजसमंद खनिज विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। Rajsamand news Today
ये भी पढ़ें : Deadly Attack : जिला परिषद सदस्य अहीर पर रेत माफियाओं ने किया जानलेवा हमला
Illigal Mining : अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
Illigal Mining : जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव पिपली आर्चायन में खनिज बजरी के अवैध खनन के मामले में खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। इन दोनों वाहनों को जप्त कर कांकरोली पुलिस थाना परिसर में रखा गया। इस अभियान का नेतृत्व जेएस गुर्जर एमई (राजसमंद डिवीजन-2) और ललितसिंह राजपूत एमई (राजसमंद डिवीजन-1) ने किया। खनिज विभाग अवैध खनन के खिलाफ अपनी सख्त नीति के तहत निरंतर कार्रवाई कर रहा है। अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए ऐसे अभियानों को और भी सघन किया जाएगा। Minerals Department Action