Jaivardhan News

Rajsamand : महिला डॉक्टर ने साथी डॉक्टर पर लगाए अभद्रता के आरोप, जांच कमेटी गठित

Untitled 18 copy https://jaivardhannews.com/rajsamand-misbehavior-with-female-doctor/

Rajsamand जिले में नाथद्वारा स्थित श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में अभद्रता, बदसलूकी करने व अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने आरोपी चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है, जबकि जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन भी कर दिया है। इसके अलावा श्रीनाथजी थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी।

Nathdwara News : श्रीनाथजी पुलिस थाना की हैड कांस्टेबल उषा ने बताया कि गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ ने रिपोर्ट दी। बताया कि 19 फरवरी रात को इमरजेंसी से काॅल आया कि एक बच्चे की तबीयत खराब है, तो वह तत्काल अस्पताल पहुंची और बीमार बच्चे के लिए पूछा, तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ प्रशांत गिरी ने गाली गलोच करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर पीड़िता ने उसी वक्त अस्पताल प्रशासन के पीएमओ को शिकायत कर दी। जब अस्पताल में विवाद बढ़ा और पीएमओ रात को मौके पर पहुंचे, तब तक ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक चला गया। महिला चिकित्सक का कहना था कि आरोपी डॉक्टर प्रशांत ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की गई। पीड़िता ने कहा कि आरोपी चिकित्सक आए दिन शराब पीकर अस्पताल आता है, मगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक अपने ही स्टाफ से सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं के साथ किस तरह का बर्ताव होता होगा, इसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि अस्पताल प्रशासन द्वारा ड्यूटी के दौरान डॉ. प्रशांत के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया और महिला चिकित्सक की शिकायत पर जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

Rajsamand Police : आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

Rajsamand Police : गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ अभद्रता व गाली गलोच करने तथा शराब पीकर उत्पात मचाने पर श्रीनाथजी थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी चिकित्सक डॉ. प्रशांत गिरी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। फिर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद करते दूसरे दिन छोड़ दिया।

Nathdwara Hospital News : पीएमओ बोले- विभाग कर रहा जांच

Nathdwara Hospital News : अस्पताल के पीएमओ डॉ. कैलाश भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पंहुचा, तब तक डॉ प्रशांत वहां से जा चुके थे। इसके बाद दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगाई व डॉ. प्रशांत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महिला चिकित्सक से लिखित शिकायत मिलने पर पांच सीनियर डॉक्टरों की कमेटी बनाकर जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। फिर उच्चाधिकारियों द्वारा ही उचित निर्णय व कार्रवाई की जाएगी।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version