Site icon Jaivardhan News

जिला परिषद बैठक में भिड़े राजसमंद विधायक व रेलमगरा प्रधान

एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 14 https://jaivardhannews.com/rajsamand-mla-and-railmagra-head-clashed-in-zilla-parishad-meeting/
https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Video-2022-06-18-at-10.26.25-AM.mp4
जिला परिषद बैठक में भिड़े राजसमंद विधायक व रेलमगरा प्रधान

जिला परिषद बैठक में कई प्रधान और विधायक मौजूद थे जिसमे जनता की परेशानियों को विधायक के सामने सामने रखा गया पानी बिजली सड़क जैसे कई मुद्दे बैठक में उठाये गए जिसमे राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी व रेलमगरा प्रधान आदित्यप्रतापसिंह चौहान के बीच तीखी तकरार व नोंकझोंक हो गई

राजसमंद जिला परिषद राजसमंद की साधारण सभा की बैठक में सडक़ विस्तार कार्य का विरोध कर रहे क्षेत्रीय ग्रामीणों को समझाने को लेकर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी व रेलमगरा प्रधान आदित्यप्रतापसिंह चौहान के बीच तीखी तकरार व नोंकझोंक हो गई। व्यक्तिगत कमेंट करने के सवाल को लेकर विधायक व प्रधान के बीच नोंकझोंक हो गई। पीडब्लूडी व जलदाय विभाग की खींचतान में व्यर्थ पानी बहने को लेकर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया। प्रधान पीडब्लूडी व पीएचईडी अभियंताओं के प्रति नाराजगी जताते हुए आक्रोश जताया और तत्काल जवाब मांगा।
साधारण सभा की बैठक में प्रधान चौहान ने रेलमगरा क्षेत्र में सडक़ बनाने के लिए खुदाई कर पाइप लाइन तोड़ दी। अब न तो पीडब्लूडी विभाग द्वारा उसे ठीक किया जा रहा है और न ही पीएचईडी ध्यान दे रहा है। प्रधान बोले- जनता की गालियां हमें सुनने पड़ती है। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है, कौन इसे ठीक करेंगे। मुझे तो अभी जवाब चाहिए। इस तरह रेलमगरा प्रधान पीडब्लूडी व पीएचईडी अफसरों के प्रति आक्रोश जताया। फिर प्रधान बोले कि रेलमगरा से सूरजपुरा चौराहा वाया गिलूंड में 5 किमी. तक सडक़ का निर्माण क्यों नहीं किया। इस पर पीडब्लूडी अभियंता कोई जवाब नहीं दे पाए। फिर प्रधान बोले कि रोड के ऊपर से बिजली लाइन गुजर रही है। इसलिए सडक़ नहीं बन पा रही है, जबकि उनके द्वारा विद्युत निगम से एस्टीमेट बनवा दिया और राजसमंद विधायक व सांसद महोदया को भी भेज दिया। फिर भी बजट नहीं मिला। इस पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पलटवार करने लगी। फिर भी प्रधान चौहान बोलते रहे। फिर चौराहे के विस्तार को लेकर प्रधान ने राजसमंद विधायक से कहा कि कतिपय लोगों ने आपको गुमराह किया, जबकि मैं तो उस चौराहे को विस्तार देना चाहता हूं और किसी को बेरोजगार नहीं करना चाहता हूं। सिर्फ केबिन थोड़ा पीछे खिसकाना है, जिसमें आप सहयोग करें व लोगों को समझाए। इस पर विधायक दीप्ति ने कहा कि आप पर्सनल कमेंट नहीं करें, तो प्रधान ने कहा कि आपने किया इसलिए मैंने पर्सनल टॉक की है

जिला परिषद की साधारण सभा में गूंजे बिजली, पानी व सडक़ के मुद्दे

प्रधान ने जिला परिषद की बैठक में जनता के हर मुद्दे को उठाया और कई सवाल किये जिसमे पानी बिजली सड़क के कार्य न होने पर कई सवाल किये साथ में कहा की काम न होने पर जनता को कई समस्या का सामना करना पड़ता है और सारी गलती हम पर डाल दी जाती है और हमे गालिया सुन नी पड़ती है

Exit mobile version