Jaivardhan News

Rajsamand : लोकार्पण, शिलान्यास पट्टिकाओं पर पूर्व विधानसभाध्यक्ष का नाम, सरपंच को नोटिस

Rajsamand news 02 https://jaivardhannews.com/rajsamand-name-former-assembly-speaker-notice/

Rajsamand : देलवाड़ा पंचायत समिति की सालोर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास की पट्टिकाओं पूर्व विधानसभाध्यक्ष व नाथद्वारा के पूर्व विधायक डॉ. सीपी जोशी सहित अन्य के नाम लिखे जाने पर विकास अधिकारी ने सरपंच विमला देवी जैन को नोटिस थमाया है। पूर्व जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के नाम लिखे जाने पर दिए गए नोटिस में इसे पंचायतीराज नियमों का उल्लंघन बताते हुए बीडीओ ने जवाब मांगा है और कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सालोर ग्राम पंचायत में 7 नवंबर 2024 को लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम बीडीओ की ओर से पंचायतीराज नियमों के अंतर्गत दिए गए नोटिस के बाद फिर से चर्चा में आ गया है। 7 नवंबर को लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित करने के अगले ही दिन 8 नवंबर को देलवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवीन गौड़ ने सालोर ग्राम पंचायत की सरपंच विमला देवी जैन के नाम नोटिस जारी कर दिया। नोटिस जारी करने के साथ ही इसमें जवाब देने की तारीख भी मुकर्रर कर दी है। सरपंच को मंगलवार तक मामले में जवाब देना होगा। नोटिस की एक-एक प्रति जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सालोर पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को भी भेजी है। उल्लेखनीय है कि गत 7 नवंबर को सालोर में सरपंच जैन की मौजूदगी में कई नवनिर्माणों कालोकार्पण एवं नए विकास कार्यों के लिए शिलान्यास किए गए थे। लोकर्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हालांकि पूर्व विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी तो शामिल नहीं हुए, लेकिन पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर मौजूद थे। कार्यक्रम में देलवाड़ा प्रधान, उपप्रधान, खमनोर उपप्रधान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Salor sarpanch news : लोकार्पण व शिलान्यास के शिलापट्टों में अंकित है ये नाम

Salor sarpanch news : लोकार्पण व शिलान्यास पट्टिकाओं में लिखे गए प्रमुख नामों में पूर्व जनप्रतिनिधि और पूर्व पदाधिकारियों के नामों को लेकर यह मामला उठाया गया है। पट्टिकाओं में पूर्व विधानसभाध्यक्ष डॉ. जोशी को मुख्य अतिथि, कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर को विशिष्ट अतिथि बताया है। पट्टिकाओं में लिखे गए नामों में विशिष्ट अतिथियों में देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती, उपप्रधान रामेश्वरलाल खटीक, खमनोर पंचायत समिति के उपप्रधान वैभवराजसिंह चौहान अंकित हैं, जबकि अध्यक्षता में सरपंच जैन, उपसरपंच हेमराज गुर्जर व कुछ अन्य नामों के साथ समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामवासी लिखा गया है। हालांकि बीडीओ द्वारा जारी किए गए नोटिस में पूर्व विधानसभाध्यक्ष डॉ. जोशी व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुर्जर का नाम नहीं लिखकर पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारी लिखा है। नोटिस पट्टिकाओं में उल्लेखित सभी अतिथियों के नामों में डॉ. जोशी और गुर्जर ही दो ऐसे नाम हैं, जिनका पूर्व जनप्रतिनिधि और पूर्व पदाधिकारी होना स्पष्ट है। शेष अतिथियों में प्रधान, उपप्रधान, सरपंच, उपसरपंच सभी वर्तमान में अपने पदों पर हैं।

Rajsamand news today ; 7 फोटो व 5 पट्टिकाओं के प्रमाण किए संलग्न

Rajsamand news today ; बीडीओ गौड़ की ओर से सरपंच को जारी नोटिस के साथ कार्यक्रम से संबंधित 7 फोटो और 5 प्रकार की लोकार्पण व शिलान्यास पट्टिकाओं की फोटो प्रतियां भी संलग्न की गई है। सालोर पंचायत में मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण, भील बस्ती मंड के सामुदायिक भवन के शिलान्यास, भील बस्ती वाला कुआ क्षेत्र में सामुदायिक भवन के शिलान्यास, सालोर के लपणी में राड़ाजी बावजी से स्कूल तक सीसी सड़क के लोकार्पण व भील बस्ती रुपावली में सामुदायिक भवन के लोकार्पण की पट्टिाओं की फोटो प्रतियां साक्ष्य के रूप में नोटिस की पत्रावलियों में साझा की।

ये भी पढ़ें ; Raj Shekhawat : लौरेंस के साथियों को मारने के लिए क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष ने रखा 2 करोड़ 44 लाख का इनाम

Disobeying rules : नियमों की अवहेलना बताई, निर्देशों की पालना नहीं

Disobeying rules : ग्राम पंचायत सालोर के नाम जारी नोटिस में अधोहस्ताक्षरकर्ता (विकास (अधिकारी) ने लिखा कि उनके संज्ञान में आया है कि ग्राम पंचायत सालोर के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास गत 7 नवंबर को करवाया गया है। बीडीओ ने नोटिस के पहले बिंदू में लिखा कि शिलापट्टों पर पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारी के नाम अंकित करवाए गए, जो वर्तमान में जनप्रतिनिधि नहीं है। नोटिस के दूसरे बिंदू में लिखा राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (अनुभाग-1) के 12 मई 2022 को जारी परिपत्र में प्रदत्त निर्देशों की पालना नहीं की गई। सरपंच को नोटिस के संबंध में 12 नवंबर को जवाब पेश करना होगा। नोटिस में पंचायतीराज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Delwara News today ; कार्रवाई होने के बाद ही कुछ बता पाउंगा

Delwara News today ; सालोर पंचायत में लोकार्पण व शिलान्यास के मामले में विभागीय कार्रवाई चल रही है, इसलिए फिलहाल मैं इस संबंध में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

नवीन गौड़, बीडीओ, पंचायत समिति देलवाड़ा
Exit mobile version