सवाईमाधोपुर से स्थानान्तरित होकर आए आईपीएस सुधीर चौधरी ने राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। राजसमंद पहुंचने पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफर ऑनर दिया, जबकि एएसपी राजेश गुप्ता के नेतृत्व में गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की गई।
एसपी चौधरी शाम करीब पांच बजे राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। फिर एएसपी राजेश गुप्ता ने अगवानी की। डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, नरपतसिंह, बेनीप्रसाद मीणा, भोपाराम ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। फिर उसके बाद एसपी चौधरी कक्ष में गए, जहां ज्वाइन करने के बाद सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में परिचय के साथ जिले की अपराधिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान राजनगर थाना प्रभारी प्रवीण टांक, कांकरोली थाना प्रभारी योगेंद्र व्यास, सीआई बंशीलाल सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

अपराध नियंत्रण ही प्राथमिकता

मीडिया से मुखाबित एसपी ने कहा कि अपराध को नियंत्रित रखना और शांति व्यवस्था कायम रखना ही मुख्य प्राथमिकता है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय द्वारा जो प्राथमिकताएं पहले से निर्धारित है, उसे भी कोविडकाल के मध्यनजर सावधानियां बरतते हुए सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाएगा। कोरोनाकाल को देखते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के लिए भी ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सकें।

SP Sudhir Choudhary 3 https://jaivardhannews.com/rajsamand-new-sp-sudhir-choudhary-join/

कृषि मंत्री के दामाद में SP चौधरी

नवनियुक्त एसपी सुधीर चौधरी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के दामाद हैं। चौधरी की पुलिसिंग सख्त है और हर आहत को राहत भी उनका ध्येय रहा है।