Jaivardhan News

Rajsamand News : अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ा : 8 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

Amet News https://jaivardhannews.com/rajsamand-news-gravel-caught-warranty-arrested/

Rajsamand News : आमेट थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त किया है। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इसी क्रम में यह कार्रवाई अंजाम दी गई है।

Illegal gravel caught : आमेट थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ जारी अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एएसआई बंसी लाल, कॉन्स्टेबल रणवीर और सुरेश कुमार की एक पुलिस टीम किशन पुरिया से घोसुण्डी मार्ग पर गश्त कर रही थी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को पता चला कि एक बजरी से भरा डंपर किशन पुरिया फाटक की ओर आ रहा है। पुलिस टीम तुरंत किशन पुरिया फाटक पहुंची, लेकिन डंपर चालक पुलिस को देखकर डंपर को आमेट की ओर मोड़ दिया। पुलिस ने पीछा कर डंपर को रोक लिया। डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। डंपर में मिले युवक श्रवण सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपूत, निवासी किशन पुरिया से जब बजरी के कागजात मांगे गए तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया और खनिज विभाग आमेट को सूचित कर दिया। Amet News today

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने- चांदी की कीमतों में आज उछाल, देखिए प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट

Accused Arrested in Relmagra : रेलमगरा में स्थायी वारंटी गिरफ्तार

Accused Arrested in Relmagra : राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थायी वारंटियों सहित अन्य अपराधियों को चिह्नित कर एक सूची तैयार की थी। इसी सूची के आधार पर पुलिस टीम आठ साल से फरार स्थायी वारंटी सुरेश चंद्र (34) पुत्र मोहन लाल खारोल, निवासी लाखोला, पुलिस थाना गंगापुर, जिला भीलवाड़ा की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सघन अभियान चलाकर सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सुरेश चंद्र अपनी पहचान छुपाकर पुलिस को चकमा दे रहा था। Rajsamand Police Action

Author

Exit mobile version