Rajsamand News : बामनियां कला विद्यालय के छात्र आयुष वैष्णव एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनिया कला की छात्राएं रिया कुमावत व ज्योति कुमावत का 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान कबड्डी टीम 17 वर्ष में चयन हुआ।
Relmagra news today : बामनिया कला स्कूल के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र जायसवाल ने बताया कि आयुष, रिया और ज्योति मध्यप्रदेश के नृसिंहपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में 16 से 20 नवंबर तक राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों की सफलता के पीछे कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नारायण कुमावत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। खिलाड़ी आयुष, रिया और ज्योति ने बताया कि राजसमंद कबड्डी फेडरेशन के सचिव दिनेशकुमार सनाढ्य व शारीरिक शिक्षक राधेश्याम वैष्णव, ख्यालीलाल विजयवर्गीय, हीरालाल कुमावत, बद्रीलाल गुर्जर, जमनालाल कुमावत, लेहरुलाल कुमावत, गणेश कुमावत, पूरणमल कुमावत, गोविंदसिंह, प्रेमशंकर मेनारिया, मीनाक्षी शर्मा की प्रेरणा व मार्गदर्शन मिला उसी के परिणाम स्वरूप इस मुकाम पर पहुंचे। बामनिया कला से पिछले दो वर्षों में पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं। इससे पूर्व आयुष चार बार राज्यस्तर पर भी खेल चुका हैं। National level selection of players
Kabaddi team players : ये रहे मौजूद
Kabaddi team players : इस अवसर पर गांव के सरपंच किशन लाल सालवी व खेल प्रेमी कालूराम कुमावत, कैलाश टेलर, योगेश सुखवाल, रामेश्वर लाल सुखवाल, सुनील मालीवाल, शंभू लाल कुमावत, गोपाल तिवारी, श्यामलाल मालीवाल, प्रभु दास वैष्णव, कालूराम माली, रामचंद्र कुमावत, मांगीलाल कुमावत, सोहन लाल कुमावत, जगदीश मालीवाल, भगवान लाल गाडरी, बालूराम कुमावत सहित समस्त ग्रामवासियों, SDMC सदस्यों व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।