Jaivardhan News

Rajsamand News : बंद पड़ी माइंस में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Rajsamand news today 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-news-theft-arrested-police-in-kelwa/

Rajsamand News : राजसमंद पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सुनसान पड़ी फैक्ट्रियों और माइंस को निशाना बनाकर वहां लगे ट्रांसफॉर्मर तोड़कर तांबा और ऑयल चोरी करता था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का करीब एक लाख रुपये का सामान और दो बाइक भी बरामद की है।

Kelwa News : केलवा पुलिस थाना इंचार्ज लक्ष्मण राम विश्नोई ने बताया कि 20 जनवरी की रात झांझर खनन क्षेत्र में स्थित अरुणा मार्बल नामक माइंस में चोरों ने धावा बोला। बदमाशों ने वहां लगे ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें से बहुमूल्य तांबे की कॉइल और ऑयल चोरी कर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद 5 फरवरी को श्याम सिंह चौहान पुत्र बलदेव सिंह चौहान, निवासी आमेट ने केलवा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और प्रोडक्शन वारंट के जरिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में – गणेश लाल भील (45) पुत्र नाथु भील, निवासी कांडा डिप्टी खेड़ा, नारायण लाल उर्फ सिंगा (23) पुत्र मंसूर भील, निवासी लवाणा। कमलेश भील (23) पुत्र नानालाल भील, निवासी छापर खेड़ी तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान झांझर माइंस में चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

Rajsamand Police Action : अन्य वारदातों में भी शामिल

Rajsamand Police Action : पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। वर्तमान में पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों और चोरी के अन्य मामलों की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अपराध करने वाले आरोपी आमतौर पर उन स्थानों को निशाना बनाते हैं, जो सुनसान होते हैं और जहां सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होती है। माइंस और फैक्ट्रियों में लगे ट्रांसफॉर्मर और अन्य कीमती सामान चुराकर वे उन्हें बाजार में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version