Jaivardhan News

Rajsamand News : चाेरों ने तीन गांवों के 6 मंदिरों 4 घरों व एक दुकान से लाखों की जेवर व नगदी चुराई

Theft in rajsamand https://jaivardhannews.com/rajsamand-news-theft-in-villages-of-charbhuja/

Rajsamand News : चारभुजा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को बोरड़, धनायिका व धनायिका की निक्ली भागल में चोरों ने 6 मंदिरों, चार मकानों व एक दुकान के ताले तोड़े। इनमें से लाखों के जेवर व नकदी चोरी करके ले गए। खेत पर खड़ी बाइक को भी ले गए। शुक्रवार सुबह पुजारी मंदिर में सेवा-पूजा करने गए तब मंदिर के ताले टूटे मिले। वहीं दूसरे गांवों में भी चोरी की वारदातें हुई। सूचना मिलने पर सुबह चारभुजा थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया।

theft in rajsamand : बोरड़ का माता मंदिर के पुजारी चमन सिंह ने बताया कि चोरों ने माताजी के मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर के गर्भगृह से सौ ग्राम वजनी चांदी की हाली, 150 ग्राम वजन के चांदी के दो मुकुट, 50 ग्राम वजन का चांदी का छत्र चुरा लिया। इसके पास ही वर्कण चामुंडा माता मंदिर में भी चोरी की गई। यहाँ से चोर माताजी के चांदी के दो मुकुट, छत्र सहित एक किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने भोरड़ निवासी नाहर सिंह के खेत पर खड़ी बाइक चोरी कर ली। चोरों ने बोरड़ निवासी शैतान सिंह के सूने मकान को निशाना बनाया। शैतान सिंह घर के पास ही दूसरे घर में सो रहा था। चोरों ने घर के ताले तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे चांदी के पायजेब, चांदी का कंदोरा, सोने की अंगूठी सहित 4 हजार की नकदी चोरी कर ली।

इसके बाद चोरों ने धनायिका गांव के बाहर बने देवनारायण मंदिर, आमज माता मंदिर, खेड़ा देवी व विकावास मंदिर से आभूषण चुराए चोरों ने देवनारायण मंदिर से तीन चांदी के छत्र, सौ ग्राम वजनी चांदी का मुकुट चुरा लिया। पास के ही आमज माता मंदिर से माताजी का चांदी का मुकुट व नेत्र चोरी किए। कुछ ही दूरी पर बने खेड़ा देवी मंदिर से 25 ग्राम वजनी एक चांदी का छत्र धनायिका स्कूल के पास विकावास माताजी मंदिर से चांदी का मुकुट नेत्र व अन्य 70 ग्राम वजनी चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। बाद में चोरों ने एक किमी दूर धनायिका के निचली भागल में बाबूदास के किराणा की दुकान के ताले तोड़कर किराने की सामग्री व चार हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। केसु लाल लोहार के घर से नकदी चोरी करके ले गए। केसु लाल बोरड़ में नए मकान में रह रहा था। नाहर सिंह, रूपसिंह के सूने मकान के ताले तोड़े, लेकिन आस-पास के लोगों के जाग जाने से चोर वहां से भाग गए

Chori News Charbhuja : शुक्रवार सुबह धनायिका के देवनारायण मंदिर के पुजारी मोती सिंह व आमज माता के पुजारी कालूराम दोनों मंदिर की सेवा, पूजा करने गए तो मंदिरों के ताले टूटे हुए थे। इसकी ग्रामीणों को सूचना गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण उदय सिंह, चमन सिंह, बसंत सिंह, देवी सिंह, कालू लाल आदि ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने बताया कि बोरड के वर्कण माता मंदिर में 5 वर्ष पूर्व भी चोरी हुई थी। यहां से 8 किलो चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। साथिया के सरपंच भारती राजपुरोहित, समाजसेवी भैरूलाल राजपुरोहित सहित ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़ कर वारदातों का खुलासा करने की मांग की है।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version