Jaivardhan News

Rajsamand : निर्मल ग्राम पंचायत एमडी में निपुण मेले का आयोजन

Untitled 3 copy https://jaivardhannews.com/rajsamand-nipun-fair-organized-in-md/

Rajsamand : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी में आयोजित निपुण मेले ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भानु कुमार वैष्णव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रधानाचार्य चंद्र वंदना कुमावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक यू पी एस केरोट विनोद आचार्य तथा प्रधानाध्यापक यू पी एस बालिका एमडी धर्मराज मीणा उपस्थित रहे। मेले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पूर्णिमा राजपूत, शांति शर्मा और निशा जांगिड़ के कुशल निर्देशन में किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों में सीखने की उत्सुकता को बढ़ाया, बल्कि शिक्षकों के नवाचारों को भी प्रदर्शित किया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी में आयोजित निपुण मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेला प्रभारी सुमन लता लाहोटी और मंजू वैष्णव ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंग्रेजी कविता में लावण्या सालवी, हिंदी कविता में अंशी गोस्वामी, कहानी में तरुण भील और पहाड़ा खुशवंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, चम्मच रेस में कुलदीप सालवी, जलेबी कूद में दीपक हरिजन, कुर्सी रेस में मुकेश गमेती, क्ले आर्ट में कुशल गायरी और चार्ट प्रतियोगिता में कुंदन ढोली ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी के लिए जलपान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिता सैनी ने किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में शांति शर्मा, निशा जांगिड़, रमेश बुनकर, सुनील गोदारा, उमाशंकर पालीवाल, लक्ष्मी लाल कुमावत, लोकेश कुमार, पूर्णिमा राजपूत, बालकृष्ण पालीवाल और लीना नाहर शामिल थे।

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2024/10/video6055182302789506187.mp4

ये रहे मौजूद

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी में आयोजित निपुण मेले में एमडी क्षेत्र के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों से अजीत कुमार, संतोष वर्मा, मंजू बाला, ललिता लोहार, गायत्री पुरबिया, सरिता कुमावत, कमला खटीक, देवा रावत, कुसुम पटेल, नवीन कुमार, सुशीला सिंह, गोपाल कुमावत, मांगीलाल कुमावत आदि अनेक अध्यापक भी उपस्थित थे। सभी शिक्षकों ने बच्चों के उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version