photo1720243211 https://jaivardhannews.com/rajsamand-pahadia-becomes-district-president/

Rajsamand : राजसमंद मुख्यालय पर नगर परिषद सभागार में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आजाद समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया शामिल हुए। जिसमें सर्व सहमति से एडवोकेट ईश्वर पहाड़िया को राजसमंद जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। ASP Party

Rajsamand news Today : बैठक में अमरचंद हरसोलिया ने कहा कि आज पूरे देश की 85 प्रतिशत बहुसंख्यक आबादी ASP के साथ जुड़ने काे तैयार है वो बाबा साहेब अम्बेडकर व कांसीराम चंद्रशेखर के पद चिन्हों पर चलना चाहतें हैं। उसके बाद बैठक में सर्व सहमति पर राजसमंद की कमान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट ईश्वर पहाड़िया को सौंपी गई। उन्हें जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही महिला वर्ग में भागवंती सालवी को नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ईश्वर पहाड़िया ने शीषर् नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब बहुजन समाज को मनुवादी ताकतों से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वो वक्त आ गया है कि वो अपने अधिकारों के लिए लड़े। बताया कि अगर राजसमंद में किसी गरीब दलित आदिवासी पिछड़ों व माइनॉरिटी पर हिंसा होती है तो उसे कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Husband Murder : पति ने सिर दर्द की दवा मांगी तो पत्नी ने पिला दिया जहर, तड़प- तड़प कर मौत

Bhim Army : ये रहे मौजूद

jai Bhim https://jaivardhannews.com/rajsamand-pahadia-becomes-district-president/

Bhim Army : इस दौरान राजस्थान के प्रदेश सचिव सुरेश मेगवशी भीलवाड़ा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश सालवी, जिला प्रभारी राजेश भील, लक्ष्मण साँवरिया केलवा, भगवती लाल सरगरा, रिटायर्ड ASI मानाराम रेगर, रेणु सोलकी नाथद्वारा, कंकु सालवी, लता खींची, रिटायर्ड फोजी हजारी लाल सालवी, एडवोकेट सुनील कुमावत, सुमित्रा रेगर, सवीना भील, प्रियका भील, सुनीता वाल्मीकि, अनिल बोलीवाल, रमेश चंदेल, निर्मल नायक, एडवोकेट वेणीराम भील, एडवोकेट बालकृष्ण बैरवा, एडवोकेट गणेश मेघवाल, एडवोकेट ललित खटीक, एडवोकेट दुर्गा शकर बैरवा, कन्हैया लाल सालवी रेलमगरा, पिरु लाल खींची, एडवोकेट बद्रीलाल रेगर, हमेर भील, धर्मेश खटीक किशोरनगर, मदन सालवी लक्ष्मीपुरा, प्रेम यादव मदन डिडवानिया, नारायण बैरवा, रामचंद्र सालवी, बोरज देवनारायण खींची, चुन्नीलाल सालवी के साथ जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रोशन लाल सोनगरा ने किया ।