Jaivardhan News

Rajsamand : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ की बैठक में समाज उत्थान के लिए कई निर्णय लिए

Untitled 2 copy 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-paliwal-brahmin-mahasabha-organized/

Rajsamand : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ की जिला राजसमंद मंडल की बैठक शहर के श्रीराम वाटिका में हुई। जिसमें महासभा को मजबूत करने और समाज के उत्थान पर जोर दिया। बैठक महासभा संस्थापक घनश्याम पालीवाल, केंद्रीय महामंत्री भवंरलाल पालीवाल के आतिथ्य में हुई। शुभारंभ गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ।

Paliwal Brahmin Mahasabha : बैठक को संस्थापक घनश्याम पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जब तक जागरुकता नहीं आएगी समाज आगे नहीं बढ़ेगा। समाज के विकास के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखना जरूरी है। सामाजिक उत्थान के लिए हमें एकजुट होकर युवा पीढ़ी में जागरुकता लानी होगी। समाज केहर शख्स का एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि किस तरह समाज का विकास हो। इसके लिए बच्चों की शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, संस्कृति को बेहतर करने की दिशा में प्रयास करना होगा। आज बच्चों के सामने सारी दुनिया एक क्लिक पर मौजूद है। मगर इस शिक्षा में संस्कार कहीं छूट जाता है। हमें समझना होगा कि संस्कार हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उसके बिना मनुष्य और समाज की कल्पना कर पाना संभव नहीं है। महासभा केंद्रीय महामंत्री भवंरलाल पालीवाल ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी द्वारा संघटनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों में प्रतिभावान सम्मान समारोह, युवक युवती परिचय सम्मेलन, मेनारिया, नागदा व पालीवाल समाज की समस्त श्रेणियों का मातृशक्ति सम्मेलन व खेलकूद प्रतियोगिता, पांच स्थानों पर संस्कार शिविर व सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित करने का निर्णय हुआ। बैठक में सभी श्रेणियों के पदाधिकारियों का भवानीशंकर पिपली अहिरान, पगड़ी व इकलाई से स्वागत हुआ। छगनलाल पिपलांत्री, भगवतीलाल स्वागत उद्धबोधन जिला अध्यक्ष खमनोर, भरत डिप्टी, अशोक चन्द्रशेखर बागोरा ने दिया। आभार बागोरा, नंदकिशोर, उमेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन पालीवाल ने मगनलाल, गोपाल केलवा, राजेश व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर केंद्रीय मंडा, गोपाल संजय भंवरलाल उपाध्यक्ष श्यामलाल दड़वल, केलवा, मनोज भगवान्दा, दुर्गाशंकर कोषाध्यक्ष गिरिजाशंकर मंडा, कुंठवा, नीलेश धर्मेटा, कौशल्या कैलाश जोशी, भरत केसुली, धोइंदा, पूजा चारभुजा, कैलाश ईश्वरलाल नागदा, बद्रीलाल सुन्दरचा, विष्णु धायला, गोपाल मेनारिया, जिला सरंक्षक भानु बामनहेड़ा, रोहित मंडा, पंकज पालीवाल, 44 श्रेणी पालीवाल मोरवड़, गणेश मोरवड़, भैरूलाल, समाज महामंत्री सेवाराम बागोरा, भगवानलाल दवे, जगदीश बामन देवीलाल मण्डा, दिनेश मण्डा 24 टुकड़ा, शांतिलाल मेनारिया, श्रेणी पालीवाल समाज महामंत्री कमलेश धोइंदा, राजेश भाणुजा, भगवतीलाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष पूर्णाशंकर, पुष्कर, कैलाश, बसंत पालीवाल, सदस्य चंद्रकांत ओमप्रकाश, कमलेश भगवान्दा, ओडन, कालूराम पाटवी साकरोदा, संजय बिजनोल, गजेंद्र धोइंदा, जानकीलाल मुंडोल, सत्यनारायण दुर्गेश साकरोदा सहित समाज के केसुली, दुर्गेश पर्वत खेड़ी, गिरिराज कई प्रबुद्धजन, मातृशक्ति व युवा पर्वत खेड़ी, लक्ष्मीलाल वागडोला, उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Food Security Yojana : राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना : पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थी सूची की पूरी जानकारी

Author

Exit mobile version