Only SSIS https://jaivardhannews.com/rajsamand-parents-orientation-program/

Rajsamand : नाथद्वारा शहर के स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस की जानकारी देते हुए उप प्रधानाचार्य बेनी पीजे ने बताया कि ओरिएंटेशन में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के अभिभावकों ने भाग लिया।

School : कार्यक्रम में अभिभावकों को विद्यालय पाठ्यक्रम ऑक्सफोर्ड एडवांटेज की पर्याप्त जानकारी दी गई और साथ ही स्कूल के ईआरपी सिस्टम से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही विद्यालय के नियमों और उद्देश्यों को बताकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी रूपरेखा पर चर्चा की गई। वहीं पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन कक्षा छ: से कक्षा बारह तक के अभिभावकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय नियमों, होमवर्क पॉलिसी, समर कैंप, निमो लेब्स, एसआईपी प्रोग्राम पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अभिभावकों के विचार साझा किए गए। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने अपने उद्भोधन में अभिभावकों और शिक्षकों को साथ मिलकर बच्चें के विकास में सामान भागीदारी करने पर बल दिया। आभार निदेशक मनोहर भाटिया, निर्मल जैन एवं तिलकेश भाटिया ने ज्ञापित किया।