Jaivardhan News

Rajsamand : PM Kusum Solar pump plant के स्वीकृति पत्र किसानों को किए वितरित

PM Kusum Solar pump plant sanction letter https://jaivardhannews.com/rajsamand-pm-kusum-solar-pump-plant/

PM Kusum Solar Pump Plant sanction letter : राजसमंद जिले में देलवाड़ा ब्लॉक के कालीवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रधानमंत्री कुसुम सौर पंप संयंत्र स्वीकृति पत्र किसानों को वितरित किए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिजिटल तौर संबोधित किया, जिसमें क्षेत्रीय किसान भी शामिल हुए।

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सौर ऊर्जा को लेकर किसानों को जागरूक करने व अधिकाधिक लाभान्वित करने का विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत कालीवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी भाजपा मंडल के जितेन्द्र सिंह राणावत के साथ कई किसान एकत्रित हुए, जिन्हें सोलर संयंत्र स्वीकृति पत्र दिए गए। इस दौरान किसानों को सौर ऊर्जा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राणावत कहा कि सरकार का मकसद है कि किसान को कम लागत में ज्यादा पैदावार हो। सौर ऊर्जा से किसान खेती कर सकता है। इस अवसर पर शंकरसिंह झाला, मांगूसिंह गौड़, युवा नेता प्रकाश डांगी, प्रवीण पालीवाल, भूरदास वैष्णव, भगवत सिंह देवड़ा, डूंगरसिंह झाला, कृषि पर्यवेक्षक राम प्रताप सुथार बिलाेता, दिव्या तंवर कालीवास, मोहनलाल, अंबालाल गमेती, आशुलाल सहित कई किसान मौजूद थे।

Exit mobile version