Rajsamand Police Action https://jaivardhannews.com/rajsamand-police-arrested-three-gravel-mafias/

Rajsamand में जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तीन बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से एक पिकअप भी बरामद की। 9 जुलाई को रेलमगरा पुलिस थाना पर माउ गांव के करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने गांव के बजरी माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बजरी माफिया अवैध रूप से बनास नदी से बजरी का खनन कर रहे हैं। जब ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो माफियाओं ने उन पर अपशब्दों का प्रयोग किया और पिकअप व ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की धमकी भी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बजरी माफिया गांव में अवैध रूप से खनन कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण नदी और आसपास के पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। Bajri Mafiya Arrested

ये भी पढ़ें : Theft in temple : पूर्व की चोरियों का खुलासा नहीं, दरीबा के अन्नपूर्णा माता मंदिर में चोरों ने फिर मचाई धमाल

Rajsamand Police Action : पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत द्वारा विशेष टीम बनाकर बजरी माफिया नाथूलाल पुत्र देवी लाल गाडरी, भगवान लाल पुत्र भैरू लाल कुमावत व नरेश पुत्र भैरूलाल कुमावत निवासी माउ पुलिस थाना रेलमगरा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध बजरी खनन एवं चोरी में प्रयुक्त पिकअप को बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार बजरी माफिया ने गांव वालों को आतंकित एवं भयभीत कर रखा था। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही बजरी माफियाओं का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, तथा और भी इनके द्वारा अवैध बजरी खनन एवं चोरी की घटनाओं के गिरोह में संलिप्त लोगो के बारे में एवं अवैध बजरी खनन एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त वाहनों के बारे में भी पूछताछ कर वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है। Relmagra news