Rajsamand : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम के तहत छापेमारी कर भांग के 100 पौधे जब्त किए। भांग के पौधे पनोतिया गांव में आरोपी ने अपने खेत में बो रखे थे। बताया कि भांग के पौधों का वजन 10 किलो है।
रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि Rajsamand लोकसभा चुनाव के तहत जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी सहित वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि इस अभियान के तहत रेलमगरा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पनोतिया गांव के प्यार चंद पुत्र गोमा माली के खेत पर दबिश दी।
पुलिस ने देखा कि खेत पर बड़ी मात्रा में भांग के पौधे उगा रखे थे। जांच करने पर पौधे अवैध पाए गए। पौधों का वजन करीब 10 किलोग्राम पाया गया। जांच में पुलिस ने पाया कि भांग के पौधे आरोपी प्यार चंद माली की स्वयं की जमीन पर पाए गए। उसके बाद आरोपी प्यार चंद माली के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।