BN Ph1 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-political-encyclopedia-at-bn-college/

Rajsamand : राजसमंद के बी.एन.पी.जी. कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण आयोजन किया है। विभाग द्वारा आयोजित ‘पॉलिटिकल एनसाइक्लोपीडिया’ कार्यक्रम ने राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में गहन चर्चा और ज्ञानवर्धन का मंच प्रदान किया।

प्राचार्या डॉ. अर्पणा शर्मा ने बताया कि छात्राओं द्वारा राजनीति से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन एवं पोस्टर बनाए गए। जिसमें महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर उपाचार्य डाॅ॰ इन्द्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में छात्राओं की रूचि, लगन और मेहनत की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं महाविद्यालय में सम्पन्न होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में ओर अधिक उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डाॅ॰ पंकज राठौड़ द्वारा अथितियों एवं निर्णायक मण्डल का अभिवादन किया एवं छात्राओं द्वारा राजनीति विज्ञान के भारतीय संविधान, अमेरिकी संविधान, मूल अधिकार, वैश्वीकरण, न्याय व्यवस्था, भारतीय न्याय संहिता, राजनीति विचारक कौटिल्य, लोकतंत्र इत्यादी के बारे में बताया। कार्यक्रम में डाॅ॰ सान्त्वना बापना, डाॅ॰ धरा पालीवाल, श्रीमती कल्पा जोशी द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाकर प्रथम स्थान पर कनक कुमावत एवं चंचल अल्लोडिया, द्वितीय स्थान पर मीरा कंवर एवं पुनम राजपुत व तृतीय स्थान पर भाविका सालवी का परिणाम घोषित किया।

बी.एन.पी.जी. कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ‘पॉलिटिकल एनसाइक्लोपीडिया’ कार्यक्रम में कॉमर्स संकाय की डॉ. संगीता मालपानी और विज्ञान संकाय की डॉ. सांत्वना बापना ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेना उनके लिए बेहद फायदेमंद होता है। उन्होंने बताया कि जब कोई छात्रा किसी विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन या पोस्टर बनाती है तो वह उस विषय के हर पहलू को गहराई से समझ पाती है। कार्यक्रम में डॉ. अनुसुया उपाध्याय, डॉ. संगीता मालपानी, डॉ. ललिता राठौड़, डॉ. सम्पत लाल रेगर, डॉ. सुमना श्रीमाली और डॉ. मन्जु बोहरा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।