Rajsamand : धोइंदा स्थित जिला संस्थान में आयोजित प्रबंधकारिणी बैठक 3 दिसंबर को आयोजित हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला अध्यक्ष एडवोकेट बी एल माली ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर, 2024 को समाज के पांच चौखलों राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए मेवाड़ स्तरीय प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में कक्षा 10वीं से उच्च शिक्षा तक अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही विभिन्न स्तरों पर (जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय) सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, वर्ष 2020 से 2024 के दौरान सरकारी सेवा में चयनित हुए व्यक्तियों के साथ-साथ अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, डॉक्टर और अन्य पेशेवरों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज के प्रतिभाशाली सदस्यों को सम्मानित करना है। बैठक में उपाध्यक्ष लालू राम माली जोयरा, सह-सचिव हीरा लाल माली, कोषाध्यक्ष सी ए राजेंद्र माली, पूर्व बारहखेड़ा अध्यक्ष जगदीश चंद्र भोई, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश चंद्र माली, समाज सेवी फतह लाल माली, जिला खेल कमेटी सदस्य सुरेश चंद्र लाल माली, एडवोकेट पुष्पेंद्र भोई आदि उपस्थित थे। Mali Samaj Meeting