Rajsamand : कुम्भलगढ़ उपखंड के गजपुर स्थित सेठ चम्पालाल सागरमल कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन का उद्घाटन शम्भु लाल टांक, ब्लाक शिक्षा अधिकारी कुम्भलगढ़ और कुम्भलगढ़ सन्दर्भ व्यक्ति पृथ्वी सिंह झाला ने किया।
State Scout Guide Training : कुम्भलगढ़ उपखंड के गजपुर स्थित विद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में ब्लाक शिक्षा अधिकारी शम्भु लाल टांक ने युवाओं को सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ किया जाना चाहिए। स्काउट और गाइड गतिविधियां युवाओं को इन गुणों को सीखने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। कुम्भलगढ़ सन्दर्भ व्यक्ति पृथ्वी सिंह झाला ने भी सेवा कार्य और नियमों के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य ख्याली लाल कुमावत और मोती लाल खटीक ने किया। शिविर संचालक शेर सिंह सैनी सहित अन्य प्रशिक्षकों ने शिविर में भाग ले रहे स्काउट और गाइड को ध्वज ज्ञान, गांठें लगाने, पायनियरिंग और खोज के चिन्ह जैसी विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया।
Rajsamand news today : पहले दिन ये रहे कार्यक्रम
Rajsamand news today : कुम्भलगढ़ उपखंड के गजपुर स्थित विद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में पहले तीन दिनों में ध्वजारोहण, प्रार्थना, सैल्यूट, सिटी के माध्यम से संकेत समझने जैसे मूलभूत प्रशिक्षण के साथ-साथ आग, दिशा ज्ञान, गांठें लगाने और प्रथम चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने गजपुर शिविर स्थल से निकलकर गांवों में जागरूकता रैलियां निकालीं और लोगों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान चम्पालाल कोठारी, राकेश कोठारी, मनोहर लाल सोलंकी, सुख लाल कोठारी सहित प्रधानाचार्य ख्यालीलाल कुमावत, मोतीलाल खटीक, विनोद जोशी और जिला स्काउट गाइड सीईओ अभिलाषा मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित किया। Scout Guide News rajsamand