Rajsamand : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की देलवाड़ा उपशाखा के चुनाव मंगलवार को राउमावि सभागार में हुए। जिला सहसंयोजक सुजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी संपतसिंह के निर्देशन में देलवाड़ा के राउमावि में चुनाव अधिकारी दिनेशचंद्र शर्मा, श्याम सुंदर झंवर तथा पर्यवेक्षक वीणा वैष्णव के निर्देशन में शैक्षिक समस्याओं पर चर्चा के उपरांत उपशाखा कार्यकारिणी और जिला महासमिति के गठन की प्रक्रिया आरंभ की गई। Election news
Rajsamand news today : विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए। जिससे सभाध्यक्ष और अध्यक्ष सहित सभी पदों पर एक ही आवेदन आने से पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभाध्यक्ष पद पर केसरसिंह राठौड़ तथा अध्यक्ष पद पर जगतसिंह सिसोदिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी तरह उप सभाध्यक्ष पद पर आलोक कुमार शर्मा व अमरसिंह झाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बहादुरसिंह चुण्डावत, पुरुष उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्रसिंह राठौड़, मंत्री शुरवीर सिंह झाला, महिला मंत्री डॉ रेखा महात्मा, कोषाध्यक्ष हेमंत पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक वर्ग में राजेंद्र कुमार मेहता, प्रबोधक वर्ग में लजेन्द्रसिंह झाला, पंचायत समिति शिक्षक अमरसिंह रठुंजना को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जबकि जिला महासमिति के लिए मोहब्बत सिंह जैतावत, विरेन्द्रसिंह झाला, दलपतसिंह भाटी, गणपतसिंह चुण्डावत, तखतसिंह झाला, भेरुलाल डांगी, राघवेन्द्र कुमार, हेमंत प्रजापत, प्रकाशचन्द्र जोशी, रघुवीरसिंह खरवड़, कृष्ण गोपाल जोशी तथा प्रदेश महासमिति के लिए राजेंद्रसिंह राठौड़, जगतसिंह सिसोदिया, हेमंत पालीवाल, शूरवीर सिंह झाला, केसरसिंह राठौड़ को चुना गया। निर्विरोध निर्वाचन के बाद उपशाखा की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। बाद में संगठन से जुड़े मौजूद शिक्षकों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का उपरणा पहनाकर स्वागत किया। Delwara News