Kelwar news 02 https://jaivardhannews.com/rajsamand-ramdwara-construction-inaugurated/

Rajsamand : केलवा क्षेत्र में राम द्वारा के भव्य दिव्य निर्माण कार्य का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज के द्वारा संतों के सानिध्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत स्थानीय संत निर्मल राम महाराज ने सभी संतो भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए राम द्वारा के अवाचीन इतिहास बताया। विराट धर्म सभा को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज ने बताया कि संत सैनिक और शिक्षक राष्ट्र की अमूल्य धरोहर रहे हैं सैनिक का कर्तव्य राष्ट्र रक्षा, संत की निष्ठा राष्ट्र धर्म सनातन की रक्षा करते हुए समाज को संघ संस्कार देना है। शिक्षक का कर्तव्य प्रत्येक युवा को शिक्षित करना है साथ ही बताया की राम नाम में सारे नाम समाहित राम रटे ममता तजे, जीने के लिए भोजन करो जीवन की सार्थकता सत्संग कीर्तन में है, जाम पर जाम पीने से क्या फायदा, मीरा, ध्रुव, प्रहलाद ने पी जीवन को सार्थक कर दिया, जीवन शमशान की तरफ जा रहा है, इस जीवन को सुधार लो, अपने बालको को संस्कार दो। सत्संग के बाद रामधुनी व भजन कीर्तन हुआ जिसका महिलाओं व पुरुषों ने मंत्र मुक्त होकर नाच कीर्तन किया। कार्यक्रम में हजारों भक्तजनों की उपस्थिति के साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ,मार्बल माइंस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़, करणवीर सिंह राठौड़, भामाशाह नरेंद्र बोहरा, महेंद्र कोठारी, नारायण तेली, नानालाल सिंघल, भरत पालीवाल, सुमित पारीक, सुरेश सोनी, देवी लाल सिंघल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Kelwar news 01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-ramdwara-construction-inaugurated/

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com