Jaivardhan News

Rajsamand : पालीवाल समाज ने प्री-वेडिंग शूटिंग परंपरा को बंद करने का लिया प्रस्ताव, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Paliwal Samaj 01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-rules-of-paliwal-society/

Rajsamand : श्री एकलिंगनाथ पालीवाल सेवा संस्थान राजसमंद का वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह कोशीवाड़ा में हुआ। समाज का वार्षिक सम्मेलन में अध्यक्ष हगामीलाल पालीवाल की अध्यक्षता व संरक्षक मदनलाल शर्मा, अमृतलाल पालीवाल व शिवशंकर जोशी के आतिथ्य में हुआ। समाज में धीरे-धीरे गलत परंपराओं व कार्यक्रमों के बढ़ते प्रचलन पर समाज के प्रबुद्धजनों ने चिंता व्यक्त की। बैठक में चर्चा व चिंतन करते हुए निर्णय किया कि प्री-वेडिंग की गलत परम्परा पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए, साथ ही मेहेंदी हल्दी जैसे संस्कार भी परम्परा के अनुरूप ही किए जाए इनमें जो पिछले कुछ वर्षों मे जो प्रदर्शन बढ़ा है उसे भी बंद किया जाए। विवाह के समय हर फंक्शन के बाद बर्तन आदि उपहार बांटने की जो नई शुरुआत हुई है उसे बंद किया जाए। मृत्यु के बाद दशमें के दिन धोवरा केवल शोक संतप्त परिवार की बहुओं को उनके पीहर से देने तक ही सीमित रखा जाए। शोक संतप्त परिवार से जो धोवरे कपड़े दिए जाते है उन्हें बंद किया जाए, बारहवीं के दिन दक्षिणा देने की परंपरा है उसमें अधिकतम पांच रुपए तक सीमित रखा जाए व उस दिन बर्तन बांटने की जो गलत परंपरा चल पड़ी है उसे बंद किया जाए।बैठक में बालक-बालिकाओं के संस्कार, शिक्षा जैसे विषयों पर भी विचार मंथन हुआ व यह निर्णय किया कि महिलाओं की कार्यकारिणी अलग से बनाई जाएगी जो संस्कार निर्माण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। Rajsamand news today

Paliwal Samaj : समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Paliwal Samaj : वार्षिक अधिवेशन के बाद डॉ. श्यामसुंदर पुरोहित के मुख्य अथिति व शंकरलाल पुरोहित 44 श्रेणी पालीवाल समाज अध्यक्ष, एमबी पालीवाल भीलवाड़ा अध्यक्ष, राजमल पुरोहित पूर्व अध्यक्ष, भैरूलाल पालीवाल चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष के विशिष्ठ आथित्य व हगामीलाल पालीवाल की अध्यक्षता में प्रतिभावान सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 10, 12, स्नातक व स्नातकोत्तर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले, उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल, आईआईटी, सीए में प्रवेश लेने वाले, सरकारी सेवा में चयनित विद्यार्थियों, युवाओं, विशेष उपलब्धि रखने वालों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए बंधुओं व समाज के 80 वर्ष की उम्र के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। अध्यक्ष हगामीलाल पालीवाल ने समाज के कोष में एक लाख 11 हजार 101 रुपए देने की घोषणा की। यह जानकारी संस्थान के सचिव एडवोकेट भरत पालीवाल ने दी।

Exit mobile version