Jaivardhan News

Rajsamand : महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Shri nathji Institute news 02 https://jaivardhannews.com/rajsamand-speech-competition-in-college/

Rajsamand : उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में हाल ही में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था, “महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व”। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को महान योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन और उनके योगदान के बारे में जानने का एक सुनहरा अवसर मिला। छात्रों ने महाराणा प्रताप के साहस, देशभक्ति और त्याग के गुणों को अपने शब्दों में बखूबी व्यक्त किया। Maharana Prtap News

Shrinathji Institute News : श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव और मुख्य अतिथि डॉ. रचना तैलंग की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बनाया। डॉ. भार्गव ने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के अदम्य साहस और पराक्रम को विस्तार से बताया। वहीं, डॉ. तैलंग ने महाराणा प्रताप पर आधारित पिथल पाथल की कविता का भावपूर्ण व्याख्यान करते हुए राजसमंद के महाराणा प्रताप से जुड़े स्मारकों के बारे में विस्तार से बताया। प्रतियोगिता में छात्रों ने महाराणा प्रताप के शौर्य, देशभक्ति और वीरता को अपने शब्दों में बखूबी पेश किया। आस्था लोढ़ा, सूरज मिश्रा, गुनगुन भोई, शोभित, श्रेष्ठ शर्मा, प्रेरणा सिंह, मोहम्मद अजीम, प्रणय अग्रवाल, गार्गी व्यास, प्रिंस सिंह, भवानी सिंह और प्रशांत पालीवाल जैसे प्रतिभागियों ने अपने भाषणों से सभी को प्रभावित किया। Education news

Exit mobile version