Jaivardhan News

Rajsamand : पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

WhatsApp Image 2024 08 31 at 4.37.45 PM https://jaivardhannews.com/rajsamand-state-scout-guide-training/

Rajsamand : कुंभलगढ़ उपखण्ड के गजपुर ग्राम पंचायत स्थित सेठ चम्पालाल सागरमल कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। 27 अगस्त से प्रारंभ हुआ यह शिविर 31 अगस्त तक चला। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ उपस्थित रहे। उनका स्वागत सीओ गाइड अभिलाषा मिश्रा व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ख्यालीलाल कुमावत ने तिलक, एकलाई पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि कमलेश कुमावत, समाज सेवी का स्वागत जसराज सरगरा व प्रेम राज मीणा ने एकलाई पगड़ी पहनाकर किया। ग्राम पंचायत गजपुर के सरपंच का स्वागत मोती लाल खटीक ने किया। इसी बीच, सीओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया।

Scout Guide Tranning : समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आपस में मेल-जोल बढ़ाना चाहिए, नई तकनीकों को सीखना चाहिए और सेवा भाव से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बच्चों को दूसरों की मदद करने और समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। बारहठ ने स्काउट गाइड की अलग पहचान पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण में शामिल सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को जीवन भर याद रखने का आह्वान किया। Rajsamand news today

ये भी पढ़ें : illegal Gravel Mining : राजसमंद में अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो पोकलेन- एक ट्रेक्टर जब्त, 13 लाख का चालान

State Scout Guide Tranning : इस अवसर पर, कमलेश कुमावत ने अपने स्काउट गाइड के अनुभवों को साझा किया, जिससे सभी छात्रों को प्रेरणा मिली। प्रेमराज मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में सरपंच किशन लाल भील, अशोक कुमार, संगीता नागर, शेर सिंह सैनी, खेमचंद शर्मा, जसराज सरगरा, हंसा कुमारी जोशी, नाना लाल बलाई, रोहिताश्व यादव आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version