Jaivardhan News

Rajsamand के सनराइज स्कूल को इनोवेटिव इंडियन स्कूल अवॉर्ड से नवाजा

Sunrise School Nathdwara 02 https://jaivardhannews.com/rajsamand-sunrise-school-innovative-award/

Rajsamand जिले के नाथद्वारा में स्थित सनराइज विद्यालय को इनोवेटिव इंडियन स्कूल अवार्ड से नवाजा गया। जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सनराइज स्कूल को बेस्ट स्कूल व बेस्ट प्रिंसीपल का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडिया लीडिंग मेमोरी एक्सपर्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जयेश भट्‌ट ने की। आईआईएम के लीडरशिप ट्रेनर डॉ. अनिरुद्ध कुमार सिंह के सानिध्य में हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के 100 स्कूल संचालक व प्रिंसीपलों ने भाग लिया।

Education News : राजस्थान से सिर्फ 4 स्कूलों को यह अवार्ड दिया गया, जिसमें सनराइज एकेडमी सीनियर सैकंड्री स्कूल नाथद्वारा शामिल है। स्कूल निदेशक राजदीप भाटिया को बेस्ट स्कूल एवं श्रीमती शिप्रा भाटिया को बेस्ट प्रिंसीपल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के लिए सनराइज एजुकेशनल सोसायटी के संरक्षक मुरलीधर भाटिया ने सबको बधाई दी। उल्लेखनीय है कि जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र पुणे, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, केरल, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली आदि प्रदेशों के विद्यालय संचालक, शिक्षक व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया था।

नाथद्वारा के सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी की शिक्षिका व समाजसेविका डीआर फरजाना छीपा को भी जयपुर में इनोवेशन स्कूल अवार्ड कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। बताया कि डॉ. फरजाना छीपा को इन्नोवेटेड एजुकेटर एवं सोशल वर्कर के खिताब से नवाजा गया। इस उपलब्धि पर एविडेंस ऑफ़ एक्सीलेंस अवॉर्ड की टीम द्वारा बधाई प्रेषित की गई और परिवार में हर्ष का माहौल बना है।

Exit mobile version