Muslim Samaj News https://jaivardhannews.com/rajsamand-syed-shah-muslim-samaj-news/

Rajsamand : सैय्यद शाह समाज संयुक्त चौखला मेवाड़ युवा सोसायटी (जिला राजसमन्द, उदयपुर, भीलवाड़ा एवं चितौड़गढ़) के नवनियुक्त सदर ईमरान शाह आमेट, सचिव बरकत शाह सहाड़ा एवं खंजाची अजीज शाह सरदारगढ़ ने बुधवार को आमेट में एक समारोह आयोजित कर अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी आयोजित किया गया।

Muslim Shah Samaj : समाज के प्रवक्ता आशिक शाह देवगढ़ ने बताया कि गत एक दिसंबर को भीलवाड़ा जिले के पोटला गांव में सैय्यद शाह समाज संयुक्त चौखला मेवाड़ के चुनाव सम्पन्न हुए थे। जिसमें समाज द्वारा वोटिंग कर ईमरान शाह आमेट को सदर, बरकत शाह सहाड़ा को सचिव एवं अजीज शाह सरदारगढ़ को खजांची चुना गया था। चुने हुए पदाधिकारियों ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें नायब सदर गुलजार शाह देवगढ़, नायब सेकेट्री शरीफ शाह रेलमगरा, नायब खंजाची खाजु शाह राशमी, कोर कमेटी में सदस्य युसुफ शाह भीलवाड़ा, आजाद शाह (मोहम्मद शाह) पोटला, अल्ताफ शाह केलवा, गफ्फार शाह रायपुर, मुबारिक शाह कोशिथल, आजाद शाह आकोला, असलम शाह कपासन, आजाद शाह राजनगर, आरीफ शाह गंगापुर, रज्जाक शाह आकोला एवं रफीक शाह कुरज, प्रवक्ता जनरल आशिक शाह देवगढ़ एवं मिडिया प्रभारी गुलजार शाह पोटला, अनवर हुसैन शाह आमेट, असलम शाह सनवाड उदयपुर एवं शरीफ हुसैन शाह सहाड़ा को बनाया।

ये भी पढ़ें : Rain Alert : कोहरे और बारिश से बढ़ी ठंड, ट्रक-कंटेनर भिड़ंत में दो की मौत : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

Rajsamand news today : इस दौरान चुने हुए सभी पदाधिकारियों को चुनाव कार्यकारिणी के अध्यक्ष हाजी बाबू शाह रेलमगरा, हाजी फकीर मोहम्मद कपासन एवं हाजी कालू शाह राजनगर द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान सदर ने समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज सुधार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान काश्म शाह, ईमरान शाह, मुबारिक शाह देवगढ़, आजाद शाह, मोहम्मद शाह पोटला, मुबारिक शाह कोशीथल, रज्जाक शाह आकोला, कुदरत शाह घोसुंडा, सदीक शाह पोटला, मुंशी शाह, अब्बास शाह उदयपुर सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh passes away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का अवसान, कल होगा अंतिम संस्कार

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-syed-shah-muslim-samaj-news/
Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/rajsamand-syed-shah-muslim-samaj-news/

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए

Jaivardhan News Whatsapp Group https://jaivardhannews.com/rajsamand-syed-shah-muslim-samaj-news/

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com