Jaivardhan News

राजसमंद : पुलिस को देख भागने लगे बदमाश, 41 ग्राम स्मैक के साथ 5 गिरफ्तार, 29 हजार कैश बरामद

01 4 https://jaivardhannews.com/rajsamand-the-miscreants-started-running-after-seeing-the-police-5-arrested-with-41-grams-of-smack-29-thousand-cash-recovered/

अवैध स्मैक खरीद फरोख्त की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे लेकिन पूलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने 41 ग्राम स्मैक, 29 हजार रुपए कैश बरामद किए। नाथद्वारा पुलिस ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक के साथ 5 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 41 ग्राम स्मैक बरामद कर 5 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 5 मोबाइल, 29 हजार नकदी सहित 3 बाइक जब्त की गई है। पुलिस फोन से सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

नाथद्वारा थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कांकरोली के हाउसिंग बोर्ड निवासी सुरेश पुत्र हिम्मतसिंह चारण, नाथुवास निवासी रोशनलाल मीणा पुत्र भगवानदास मीणा, कांकरोली के स्वास्तिक टॉकिज के पास रहने वाले परमानंद पालीवाल पुत्र हीरालाल पालीवाल, कांकरोली जलचक्की स्थित आजादनगर निवासी सादीक उर्फ काणिया पुत्र फतेह मोहम्मद और कांकरोली आजाद नगर निवासी शहजाद उर्फ गुड्डू पुत्र अल्लानूर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाथुवास निवासी रोशनलाल मीणा अपने पास अवैध स्मैक खरीदता-बेचता है। उसके चार साथी भी स्मैक लेकर बेचने के प्रयास में करजिया घाटी चौराहे पर खड़े हैं। इस पर पुलिस टीम करजिया घाटी पहुंची, जहां पुलिस को देख 5 लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उनको घेरा डालकर पकड़ लिया। पुलिस को आरोपियों की तलाशी में अवैध स्मैक, मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है।

थानाधिकारी ने बताया कि नाथद्वारा में नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर जब्त माल के स्रोत के बारे में पता कर रही है। बता दें कि पुलिस ने गत दिनों फौज मोहल्ला निवासी पूर्व पार्षद को भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की थी। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, डीएसटी टीम के मुंशी मोहम्मद, सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र, हेड कांस्टेबल धीरचंद, अशोक कुमार, शिव सिंह, कांस्टेबल अर्जुन, रामेश्वर, गजेंद्र, शिवदर्शन सिंह, विक्रम सिंह जगदीश शामिल थे।

Exit mobile version