Jain Samaj News 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-tpf-celebrated-15th-foundation-day/

Rajsamand : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ )की जिला शाखा ने रविवार को अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। इसके बाद प्रीति बडोला द्वारा टीपीएफ गीत की प्रस्तुति दी गई। टीपीएफ राजसमंद अध्यक्ष आरके जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया और सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा टीपीएफ की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का विषय टीपीएफ कल आज और कल रहा। Jain Samaj

Rajsamand news : प्रोजेक्टर द्वारा टीपीएफ की विगत 15 वर्षो से अभी तक की योजनाओ के बारे में 10 मिनिट का वीडियो प्रेजेंटेशन दिया गया। इसके बाद टीपीएफ राजसमन्द सदस्य आयुषी हिंगड़ ने गुरुदेव आचार्य महाश्रमण के 50वें दीक्षा वर्ष पर उनकी पूरी जीवनी को हाथ से कशीदाकारी के द्वारा 50 अलग -अलग मुद्राओ में कपड़े पर उकेरा का वीडियो प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। जिसका पूरे सदन ने ओम अहम के साथ अभी वंदना की। इसके बाद टीपीएफ मिशन 1313 योजना के सभी दानदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही टीपीएफ राजसमंद के 4 सक्रिय सदस्यों को एक्टिव मेंम्बर बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाभचंद बोहरा और तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल डाक का भी अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों के सवालों का जवाब टीपीएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चोरडिय़ा, एनईसी सदस्य डॉ सुमन बडोला और फेमिना राष्ट्रीय सह संयोजक रेखा सोनी ने दिया। Foundation Day Organized in rajsamand

ये भी पढ़ें : Deadly Attack : जिला परिषद सदस्य अहीर पर रेत माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

TPF Foundation Day : कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

TPF Foundation Day : इस दौरान टीपीएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चोरडिय़ा, जिला शाखा अध्यक्ष आरके जैन, कांकरोली सभा अध्यक्ष लाभचंद बोहरा, राजनगर सभा अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा, तेयुप कांकरोली अध्यक्ष अतुल दक, महिला मंडल कांकरोली अध्यक्षा उषा कोठारी, अणुविभा ट्रस्टी, अशोक डुंगरवाल, अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं टीपीएफ फेलो मेंबर डॉ विमल कावडिय़ा, राष्ट्रीय फेमिना सह संयोजक रेखा सोनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर डॉ सुमन बडोला, परामर्शक मंडल से सुनील कोठारी, टीपीएफ राजसमंद सेक्रेट्री कुसुम जैन, गणेश कच्छारा, श्याम सुन्दर चौरडिया, निखिल कच्छारा, धनेन्द्र मेहता, पवन पोखरना, वैभव कोठारी, सुशील बड़ाला, दीपक चोरडिया, महेन्द्र सुराणा, सम्पतलाल बोहरा, राजेंद्र ढिलीवाल, कुंभलगढ़ होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमलेश तलेसरा, पंकज पगारिया, श्रुति बडाला, तारा बाफना, सीमा डांगी, इंदु जैन सहित समाज के श्रावक-श्राविकाएं उपास्थित थे।