Rajsamand : पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने विशेष अभियान के तहत बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते ट्रेक्टर को जब्त कर दिया। पुलिस ने ट्रेक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया।
कांकरोली थानाधिकारी हनुवंतसिंह ने बताया कि Rajsamand पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए वांछित व स्थाई वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध खनन की धरपकड़ के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक व वृत्ताधिकारी विवेकसिंह के नेतृत्व में अवैध बजरी की रोकथाम के लिए सहायक उपनिरीक्षक शम्भूसिंह को पुलिस टीम के साथ रवाना किया। गश्त के दौरान जब पुलिस टीम मोही रेलवे फाटक के पास पहुंची तो देखा कि एक ट्रेक्टर तेजी गति से आ रहा था। पुलिस ने ट्रेक्टर को रूकवाया ताे देखा कि उसमें बजरी भरी हुई थी। उसके बाद ट्रेक्टर चालक मोही निवासी रितिक पिता किशनलाल से पुछताछ की तो बजरी परिवहन करने का कोई भी वैध रॉयल्टी व टीपी दस्तावेज नहीं था। उसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर को कांकरोली थाने में खड़ा करवा दिया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खान विभाग काे सूचित कर दिया।
Rajsamand : इस पुलिस टीम ने की कार्रवाई
- थानाधिकारी हनवंतसिह
- सहायक उपनिरीक्षक शम्भुसिंह
- विक्रमसिंह
- केशरसिंह कॉन्सटेबल