Jaivardhan News

Rajsamand : खंडे से भरा मॉडीफाई ट्रैक्टर पकड़ा, साढ़े 36 हजार रु. का लगाया जुर्माना

8 https://jaivardhannews.com/rajsamand-tractor-full-of-mines-seized/

माइनिंग विभाग ने केलवा क्षेत्र में मार्बल खंडे से भरा मॉडीफाई ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। इसके बाद 36 हजार 600 रुपए का जुर्माना लगाया।

सोमवार को फोरमैन हड़मताराम पटेल ने कार्रवाई करते हुए केलवा चौपाटी के पास मॉडिफाई ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर केलवा थाने में खड़ा करवाया और 36600 का जुर्माना लगाया। गौरतलब है कि प्रदेश मैं सरकार ने अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए 2 साल पूर्व जुर्माना राशि में बढ़ोतरी करते हुए एनजीटी के जुर्माने को जोड़कर ज्यादा जुर्माना वसूल करने के लिए आदेश जारी किया, लेकिन खनन माफिया ने इसका भी तोड़ निकलते हुए 10 चक्का डंपर जितना वजन तो ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे है। खनन माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मॉडिफाई करते हुए 15 से 20 टन वजन परिवहन करते हैं ताकि पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी पकड़ भी ले तो ट्रॉली का जुर्माना वसूलेंगे।

ये भी पढ़ें : Salman Khan के घर पर फायरिंग की साजिश, लॉरेंस के साथी गैंगस्टर से पूछताछ

10 किलोग्राम भांग के पौधे जब्त, एक गिरफ्तार

रेलमगरा ग्राम पंचायत पनोतिया में सोमवार सुबह अवैध भांग के पौधे की खेती करते किसान को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रभूसिंह चुंडावत ने बताया कि मालियों का मोहल्ला पनोतिया निवासी प्यारचंद माली के खेत पर छापेमारी करते हुए खेत में 10 किलोग्राम अवैध भांग के पौधे जब्त कर गिरफ्तार किया।

Exit mobile version