Jaivardhan News

Rajsamand : ट्रेलर चालक ने आर्थिक तंगी के चलते खुद ने ही रची अपने अपहरण की साजिश

News Rajsamand https://jaivardhannews.com/rajsamand-trailer-driver-conspired-to-kidnap/

Rajsamand : दिवेर थानांतर्गत जीरण गांव के लापता हुए ट्रेलर चालक के 40 दिन बाद गुजरात में होने की सूचना के बाद राजसमंद एवं ब्यावर जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली और टॉडगढ़ पुलिस शनिवार को चालक को लेने गुजरात रवाना हुई, जो रविवार को देर शाम उसे लेकर दिवेर पहुंच गई। बताया कि चालक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची ओर पुलिस को गुमराह किया।

पुलिस के अनुसार गत एक अप्रेल को ट्रेलर चालक मोहनलाल गुर्जर (35) निवासी जीरण पुलिस थाना दिवेर केलवा स्थित एक खदान से मार्बल खण्डे भरकर गोटन, नागौर जा रहा था। इस दौरान भीम से आगे टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के बालाचारट चौराहा से वह रात में गायब हो गया, जबकि ट्रेलर वहीं साइड मे खड़ा हुआ मिला, जिसके आगे का कांच टूटा हुआ था। चालक के गायब होने से परिजनों एवं ट्रेलर मालिक की चिंता बढ़ गई थी। इस मामले में चालक के भाई चतरर्भुज पुत्र जस्सु गुर्जर ने ब्यावर जिले के टॉडगढ़ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने एवं मामला प्रकाश में आने के बाद व परिजनों के द्वारा राजसमंद एवं ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन के बाद एवं चालक राजसमंद जिले का होने के कारण राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भीम सीओ पारस चौधरी के सुपरविजन में अलग-अलग पुलिस की तीन टीमें गठित की। साथ ही ब्यावर जिले के टॉडगढ़ थानाधिकारी पूनमचंद ने ब्यावर एसपी एवं सीओ ब्यावर राजेश कुमार कसाना के निर्देशन में टीम गठित की।

ये भी पढ़ें : Rajsamand : लापता चालक का छह दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, दिव्यांग पिता, पत्नी, बच्चे कर रहे इंतजार

Rajsamand Police : दो जिलों की पुलिस लगी खोजबीन में

दोनों जिलों की पुलिस ने साथ मिलकर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की एवं हाइवे की होटलों एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस ने आसपास थानो एवं अन्य जिलों में सूचना भेजकर एवं सोशल मीडिया के जरिये चालक का फोटो भेजकर भी तलाश करने के पूरे प्रयास किए। साथ ही आसपास थानो मे मिले शवो की भी परिजनों से पहचान करवाई गई। भीम सीओ चौधरी ने बताया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य तरीकों से किए गए प्रचार-प्रसार के बाद चालक को शनिवार को गुजरात के अंकलेश्वर में देखे जाने की सूचना दिवेर थानाधिकारी भवानीशंकर को मिली। इस पर उन्होंने आला अधिकारियों एवं टॉडगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। टॉडगढ़ थानाधिकारी एवं दिवेर थानाधिकारी ने बताया कि चालक के गुजरात में मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम को शनिवार शाम को गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Bomb blast threat : सुबह- सुबह 35 से ज्यादा स्कूलों में आया मेल, स्कूल प्रिसिंपल को दी बम ब्लास्ट की धमकी

Rajsamand News : कर्ज के कारण रची थी कहानी

Trailor Driver : दिवेर थानाधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम ट्रेलर चालक मोहनलाल को यहां लाया गया। इस पर उसने पूछताछ मे बताया कि यह पूरी घटना उसके द्वारा ही रची गई थी। उसने एक अप्रेल को रात्रि में बालाचारट चौराहे से आगे ट्रेलर को एक साइड में खड़ा कर टायर खोलने के पाने से ट्रेलर का मुख्य कांच तोड़कर वहां से एक गाड़ी को पकड़कर भीलवाड़ा चला गया। इस दौरान उसने मोबाइल से सीम निकालकर तोड़ दी। इसके बाद वो बदौड़ा होते हुए गोआ चला गया, जहां उसने नई सीम खरीद ली। इसके बाद गोआ से अंकलेश्वर काम की तलाश में आ गया। इस दौरान यहां पर कुआंथल निवासी पारस गुर्जर ने इसको देखा ओर पहचान लिया। इस पर उससे पूछने पर बताया कि यहां काम की तलाश में आया हूं। इस दौरान पारस गुर्जर ने दिवेर थानाधिकारी से सम्पर्क कर उन्हे इसके बारे में बताया। इस पर थानाधिकारी ने उसे पुलिस के वहां पहुंचने तक अपनी निगरानी में रखने को कहा। पुलिस को चालक ने बताया कि उसके दो ट्रकें थी, जो कर्जे के चलते बेचनी पड़ गई और इसके बाद भी काफी कर्जा हो गया था। इसके बाद उसने केलवा के मालिक का ट्रेलर चलाना शुरु कर दिया। लेकिन, कर्जे वाले काफी परेशान कर रहे थे। ट्रेलर मालिक, उसकी बहन एवं गांव में अन्य लोगों से कर्ज ले रखा था, जिसको वो दे नहीं पा रहा था। दिवेर थानाधिकारी ने बताया कि चालक के गुमसुदा होने के बाद मौके पर मिले साक्ष्य एवं उसके परिजनों से मिलने के बाद से ही उन्हें शंका हो गई थी कि इस मामले में चालक का ही हाथ है।

Exit mobile version