Rajsamand : देवगढ़ ब्लॉक में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जतन संस्थान द्वारा संचालित ‘पहला कदम’ परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का शालापूर्व शिक्षा पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में देवगढ़ और लसानी सेक्टर की कुल 51 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ब्लॉक समन्वयक प्रदीप सिंह एवं परियोजना समन्वयक डॉ. उषा चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान, कार्यकर्ताओं को बड़े और छोटे समूहों में बच्चों को लिखने और पढ़ने के लिए तैयार करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करने और व्यावहारिक गतिविधियों का अभ्यास करने का मौका मिला। इसके अलावा, उन्हें विभिन्न थीम के आधार पर दैनिक गतिविधियों की योजना बनाने और संचालित करने के तरीके भी सिखाए गए। इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। विषय विशेषज्ञ मधु धाभाई और डॉ. नीना गौर ने शालापूर्व शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान दिए और प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रशिक्षण के दौरान आईसीडीएस विभाग से CDPO संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से बात करके उनसे कार्यानुभव जाने एवं फील्ड में आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की एवं कार्यकर्ताओं को शालापूर्व शिक्षा से संबंधित जानकारी दी। साथ ही विभाग से ब्रजवासी मीणा, सरोज कंवर, मंगलेशवर और संस्थान से ललित सिंह, हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे ।