Jaivardhan News

Rajsamand : हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर विहिप व बजरंग दल की बैठक

Vihip Rajsamand

Rajsamand : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक राजसमंद शहर में जलचक्की, कांकरोली स्थित चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालने की रूपरेखा तय की गई। 23 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई।

विहिप बजरंग दल प्रचार प्रसार प्रमुख नगर प्रचार प्रसार प्रमुख शिवम शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक की गई। बैठक को नगर मंत्री दीपक रजक ने संबोधित करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम स्तर तक विभिन्न तैयारियों के लिए जुट जाना है।

rajsamand vihip or bajrang dal joint meeting में नगर व खंड टोलियों को दायित्व भी सौंपे गए। साथ ही शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यात्रा में दुर्गावाहिनी एवं बजरंग दल द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, वीर हनुमानजी की विशाल झांकी, मेवाड़ नाथ, एकलिंगजी सहित विशेष झांकिया डीजे व ढोल नगाड़े सहित धूमधाम से निकाली जाएगी। अंत में सभी भक्तो द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष जीवनसिंह, संयोजक रवि चौबीसा, सह संयोजक मधुसूदन सोनी, रणजीतसिंह, लोकेश जड़िया, सुरेश गायरी, लोकेश वैष्णव, संजय लोहार, प्रकाश गायरी, पवन वैष्णव, गोपाल गायरी, तरुण गायरी, हर्ष त्रिवेदी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version