Rodways Bus Problem https://jaivardhannews.com/rajsamand-will-fast-roadways-not-operational/

Rajsamand : जॉइंट एक्शन कमेटी कुंभलगढ़ ने हाल ही में कुंभलगढ़ क्षेत्र में रोडवेज बस सेवाओं की बहाली की मांग को लेकर एक व्यापक ज्ञापन जारी किया है। यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ के माध्यम से राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष, उदयपुर संभाग और राजसमंद डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक, तथा जिला कलेक्टर राजसमंद को सौंपा गया है। ज्ञापन में कुंभलगढ़ क्षेत्र के सभी रूटों पर रोडवेज बस सेवाएं बहाल करने की मांग की गई है।

Kumbhalgarh News Today : कुंभलगढ़ और गढ़बोर क्षेत्र के निवासी आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी रोडवेज बस सेवाओं से वंचित हैं। जिला मुख्यालय से कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र को जोड़ने वाले इस रूट पर दर्जनों प्राइवेट बसें चलती हैं, लेकिन एक भी रोडवेज बस का संचालन नहीं होता है। इसके कारण, बुजुर्ग, महिलाएं, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। कोरोना महामारी के बाद से प्राइवेट बसों के किराए में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जिससे ग्रामीणों को मजबूरन अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए, कुंभलगढ़ और गढ़बोर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जॉइंट एक्शन कमेटी कुंभलगढ़ के बैनर तले एकजुट होकर 31 अगस्त, 2024 को एसडीएम कुंभलगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को एक ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में रोडवेज बस सेवाओं को शुरू करने की मांग की गई थी। हालांकि, इतने समय बीत जाने के बाद भी इस मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। Rajsamand news today

Rodways Bus Problem : अनशन पर बैठने की चेतावनी

Rodways Bus Problem : कुंभलगढ़ और गढ़बोर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोडवेज बस सेवाओं की मांग को लेकर एक गंभीर कदम उठाया है। उन्होंने 5 अक्टूबर, 2024 को राणा पूजा जयंती के अवसर पर कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय और केलवाड़ा में महाराणा प्रताप सर्कल चारभुजा बस स्टैंड परिसर में प्रातः 9:00 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। इस अनशन में हजारों की संख्या में ग्रामीण विभिन्न मार्गों से डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में शामिल होंगे। यह रैली राणा पूजा जी की जयंती मनाने के साथ-साथ कुंभलगढ़ में रोडवेज बस सेवाएं शुरू करने की मांग को लेकर भी आयोजित की जा रही है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें क्षेत्र की अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया है। उन्होंने मांग की है कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

Villagers Problem : ये रहे मौजूद

Villagers Problem : बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें डॉ. राम मीणा, किशन मेघवाल, कालू राम भील, लखा राम भील, भेरू सिंह, हीरा लाल, जीवन भील, किशन भील, लक्ष्मण मेघवाल, सुरेश भील, विनोद मेघवाल और दल्ला राम भील जैसे प्रमुख लोग शामिल थे। इनके अलावा क्षेत्र के अन्य कई लोगों ने भी इस बैठक में भाग लिया।